Ladowal Toll Plaza Protest: लुधियाना. लुधियाना में प्रदेश का सबसे महंगा लाडोवाल टोल प्लाजा पर आज माहौल गरमा नजर आया. यहां बड़ी संख्या में किसानों ने धरना दिया और प्रदर्शन किया. इस दौरान करीब एक घंटे के लिए किसानों ने टोल प्लाजा को वाहनों के लिए फ्री करवा दिया. हजारों वाहन बिना टोल टैक्स दिए वहां से गुजर रहे हैं.
Also Read This: जाली सर्टिफिकेट से नौकरी: PSEB की जांच में मिली 1999 का जाली सर्टिफिकेट; बोर्ड ने किया ब्लैकलिस्ट

Ladowal Toll Plaza Protest
Also Read This: सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद भी पंजाब में पराली जलाने के 46 मामले, लगा 50 हजार जुर्माना
यूनियन के प्रधान दिलबाग सिंह का आरोप है कि राहों रोड की हालत खस्ता है. इसे लेकर प्रशासन से भी कई बार बात की गई, पर कोई हल नहीं निकला है. टोल प्लाजा के मैनेजर विपिन ने किसानों से मुलाकात की और उन्हें समझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन किसान अपनी मांग को लेकर अड़े रहे. मैनेजर ने किसानों से हाथ जोड़कर टोल प्लाजा को फ्री न करवाने की अपील की, लेकिन किसानों ने उनकी एक भी बात नहीं मानी.
Ladowal Toll Plaza Protest. हालात को देखते हुए एसडीएम और डीसी मौके पर पहुंचे और उन्होंने माहौल को शांत करने की कोशिश की. उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि वह शांति से सारे मामले को हल करने की कोशिश करेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कल से सड़कों की मरम्मत का काम शुरू हो जाएगा. इसके बाद किसान धरना प्रदर्शन बंद कर देंगे.
Also Read This: भगवंत मान का बड़ा ऐलान: पंजाब की महिलाओं को मिलेगा 1100 रुपये महीना का आर्थिक सहारा, जाने योजना का पूरा प्लान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें