Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर रविवार को जोधपुर पहुंचे और सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की। शिक्षकों के ट्रांसफर पर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि गुरुजन राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखें और जहां भी कार्य दिया गया है, उसे पूरी निष्ठा से करें।

दिलावर ने बताया कि ट्रांसफर नीति में शिक्षकों की परफॉर्मेंस को आधार बनाया जाएगा। जिनका काम अच्छा है, उन्हें राहत दी जाएगी, जबकि कमजोर प्रदर्शन वालों को आने वाले समय में कोई छूट नहीं मिलेगी।
लगातार परीक्षा ड्यूटी से नाराज शिक्षकों के विरोध पर उन्होंने कहा कि क्या भर्ती परीक्षाएं बंद कर दी जाएं? गौरतलब है कि चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में तीन दिन लगातार ड्यूटी लगाने के खिलाफ शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया था। उनका आरोप है कि दूर-दराज केंद्रों पर बिना आराम दिए ड्यूटी लगाई जा रही है और भत्ते का भी समाधान नहीं हुआ है।
बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान दिलावर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री बताया। उन्होंने कहा कि मोदी ने कम समय में ऐतिहासिक कार्य किए हैं, जिनका 500 साल से इंतजार था जैसे राम मंदिर निर्माण और तीन तलाक पर कानून।
दिलावर ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने देश को बर्बाद किया, आतंकवादियों को खुला छोड़ा और मुस्लिम महिलाओं पर तीन तलाक के जरिए अत्याचार करवाए। वहीं, भीलवाड़ा गरबा समिति द्वारा आधार कार्ड अनिवार्य करने के फैसले को सही ठहराते हुए उन्होंने कहा कि जैसे खेलों के नियम होते हैं, वैसे ही कार्यक्रमों में भी होने चाहिए।
पढ़ें ये खबरें
- कंधे पर बिहार का वर्ल्ड क्लास हेल्थ सिस्टम: एंबुलेंस नहीं मिला तो कंधे और स्ट्रेचर पर लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले गए परिजन
- सरकारी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी : छात्राओं ने नवाचार से दिया भविष्य का संदेश, अतिथियों ने की वैज्ञानिक मॉडलों की सराहना
- CM धामी ने अधिकारियों को हर्बल क्षेत्र में व्यवस्थित रूप से काम करने के दिए निर्देश, कहा- हिमालयी क्षेत्र प्राकृतिक हर्बल…
- कब्र खोदकर बॉडी अवशेष जांच के लिए भेजा: फांसी के फंदे पर मिला था शव, 4 माह बाद जताई हत्या की आशंका
- 3 दर्जन से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल : Indigo Airlines के काउंटर पर यात्रियों का जमावड़ा, खराब व्यवस्था से सभी आक्रोशित, DGCA ने वापस लिया अपना फैसला

