रायपुर। छत्तीसगढ़ क्रिकेट के लिए आज बड़ी खुशखबरी सामने आई है। राज्य के वरिष्ठ क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेटर प्रभतेज सिंह भाटिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त किया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो यह न केवल उनके लिए बड़ी व्यक्तिगत उपलब्धि होगी, बल्कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) के लिए भी ऐतिहासिक मोड़ साबित होगी।

बता दें कि प्रभतेज भाटिया वर्तमान में BCCI के कोषाध्यक्ष है। यह पद छत्तीसगढ़ से पहली बार किसी व्यक्ति को मिला है। अब यह खबर सामने आ रही है कि बोर्ड की नई टीम में उन्हें ज्वाइंट सेक्रेटरी के रूप में बड़ी जिम्मेदारी सौंपने जा रही है, जो उनकी प्रशासनिक क्षमताओं और क्रिकेट में दूरदर्शी दृष्टि का प्रतीक है।

ज्वाइंट सेक्रेटरी की भूमिका

ज्वाइंट सेक्रेटरी का पद विशेष महत्व रखता है। इस भूमिका में अंडर-19 टीम, महिला क्रिकेट टीमों और अन्य राष्ट्रीय स्तर की टीमों के चयन की प्रक्रिया उनके निर्देशन में होती है। इस पद के माध्यम से प्रभतेज भाटिया न केवल राज्य के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच पर लाने में अहम भूमिका निभाएंगे, बल्कि छत्तीसगढ़ की क्रिकेट व्यवस्था और संरचना को भी नई दिशा देंगे।

छत्तीसगढ़ क्रिकेट में प्रभतेज भाटिया का योगदान

प्रभतेज भाटिया के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की टीमें हाल के वर्षों में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। उनके प्रयासों के परिणामस्वरूप हाल ही में दो छत्तीसगढ़ी खिलाड़ियों का चयन दिलीप ट्रॉफी के लिए हुआ और पहली बार मध्य क्षेत्र की टीम ने दिलीप ट्रॉफी जीतने का गौरव हासिल किया।

उन्होंने क्रिकेट प्रशासन में पारदर्शिता, खिलाड़ियों के विकास और नई प्रतिभाओं को मंच देने पर जोर दिया है। अब ज्वाइंट सेक्रेटरी के रूप में उनकी जिम्मेदारी और बढ़ने से प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों में उम्मीदें और उत्साह बढ़ गए हैं।

BCCI की संभावित नई कार्यकारिणी

गौरतलब है कि BCCI नई कार्यकारिणी का गठन किया जाना है। जिसके लिए दिल्ली के मिथुन मन्हास को अध्यक्ष, राजीव शुक्ला को उपाध्यक्ष, असम के देवजीत सैकिया को सचिव, रघुराम भट को कोषाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ के प्रभतेज भाटिया को ज्वाइंट सेक्रेटरी और अरुण धूमल को IPL चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया जा सकता है। इसकी आधिकारीक घोषणा होनी बाकि है।

कौन हैं प्रभतेज सिंह भाटिया?

गौरतलब है कि 1991 में रायपुर में जन्मे प्रभतेज सिंह भाटिया छत्तीसगढ़ के दिग्गज उद्योगपति और समाजसेवी बलदेव सिंह भाटिया के बेटे हैं। क्रिकेट के प्रति उनका जुनून और राज्य क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की उनकी प्रतिबद्धता सराहनीय है। प्रभतेज के पिता बलदेव सिंह भी छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) के अध्यक्ष रह चुके हैं। प्रभतेज सिंह भाटिया ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा शिमला से पूरी की। इसके बाद उन्होंने यूनाइटेड किंगडम स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सेटर से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में फाइनेंस का कोर्स किया। उनके शैक्षिक और नेतृत्व कौशल ने उन्हें क्रिकेट प्रशासन में एक प्रभावी व्यक्ति के रूप में स्थापित किया है।

BCCI में प्रभतेज भाटिया की बतौर ज्वाइंट सेक्रेटरी नियुक्ति से यह स्पष्ट होता है कि BCCI में अब छत्तीसगढ़ का प्रभाव बढ़ रहा है। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि उनकी अगुवाई में राज्य के युवा खिलाड़ी जल्द ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H