शाहजहांपुर. हत्या की एक खौफनाक घटना सामने आई है. जहां शराबी पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया. महिला का शव खेत में मिला है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- भाजपा राज में विदेश नीति का आपातकाल आ गया… H1-B वीजा शुल्क को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, जानिए ऐसा क्या कहा?
बता दें कि पूरा मामला तिलहर थाना क्षेत्र के गांव धनकपुर का है. जहां कल्याण नामक किसान अपनी बीवी के साथ खेत में घर बनाकर रहता था. कल्याण शराब के नशे में आए दिन बीवी शांति देवी से झगड़ा कर मारपीट करता था. घटना वाली रात भी उसने शराब के नशे में बीवी से मारपीट की और जान ले ली. उसके बाद लाश को खेत में छोड़कर मौके से फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें- तो भाजपा’राज’ में ऐसे होगा नारी सम्मान! महिला अधिवक्ता पर खाकी का जुल्म, टीन-सेड का चेंबर बनाने पर पुलिस ने उखाड़कर फेंका
वहीं अगले दिन गांव के लोगों ने शांति देवी (65 वर्ष) की लाश देखी. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शांति देवी के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं. पुलिस ने मौके से सबूत इकट्ठा कर लिए हैं. फरार चल रहे आरोपी पति की तलाश की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात पुलिस कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें