मुकेश सेन, टीकमगढ़। अजब मध्यप्रदेश की गजब कहानी टीकमगढ़ शहर से सामने आई है। एक युवक को सीएम हेल्पलाइन में नगर पालिका की शिकायत करना भारी पड़ गया। आज सुबह नगर पालिका की कचरा गाड़ी उसके घर के सामने शहर भर से एकत्रित किया हुआ कचरा फेंक कर चला गया। जाते जाते कह गए कि सीएम हेल्पलाइन में और करो शिकायत। , नगर पालिका की कचरा गाड़ी से कचरा फेंकने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
रामलीला में पूनम पांडे बनेगी मंदोदरी, भड़के कंप्यूटर बाबा, कहा- उसे सूर्पणखा का रोल देना चाहिए
दरअसल पूरा मामला टीकमगढ़ शहर के पुरानी टेहरी वार्ड का है, जहां के हरिशंकर खरे ने नगर पालिका के खिलाफ शासन की चलने वाली सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई थी। उनके घर के सामने की नालियों की सफाई नहीं हो रही है, इस बाबत नगर पालिका के कर्मचारियों ने हरिशंकर खरे से कई दफा कहा कि वे अपनी शिकायत वापस ले लें, लेकिन उनके द्वारा शिकायत वापस नहीं ली गई।
आज नगर पालिका की कचरा गाड़ी उनके व पड़ोसी के घर के सामने कचरे से भरी गाड़ी खाली करके सफाईकर्मी यह कहते हुए चले गए कि और करो सीएम हेल्पलाइन में शिकायत। पालिका के इस कृत्य से जहां मोहल्लेवासी नाराज है, वहीं पास में देवी मंदिर होने के चलते और कल से प्रारंभ हो रहे नवरात्रि में दुर्गा प्रतिमा की स्थापना होनी है, जिसे देखते हुए लोगों में रोष व्याप्त है। आज छुट्टी का दिन होने के चलते नगर पालिका के अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बचते नजर आए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें