रवि गोयल, सक्ती। जिले के हसौद बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जब काम के दौरान तीन कर्मचारी बिजली की चपेट में आ गए और झुलस गए। घटना विद्युत नगर हसौद की बताई जा रही है। झुलसे कर्मचारियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है।


जानकारी के अनुसार, बिजली के खंभे पर काम कर रहे कर्मचारी अपने निर्धारित कार्य को अंजाम दे रहे थे। इसी दौरान विभाग ने बिना किसी सूचना के बिजली सप्लाई चालू कर दी। अचानक विद्युत प्रवाह आने से तीनों कर्मचारी झुलस गए। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वहीं घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। झुलसे दो कर्मचारियों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। फ़िलहाल इस बड़ी लापरवाही की जांच की जा रही है।
लल्लूराम डॉट कॉम के नवा छत्तीसगढ़ी पॉडकास्ट – “सीधा-सपाट”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें