IND vs PAK Asia Cup 2025: संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे टी20 एशिया कप के सुपर-4 राउंड के पहले मुकाबले में आज भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों टीमों के बीच यह मैच अब से कुछ देर बाद रात 8 बजे से खेला शुरू होगा, लेकिन उससे पहले आइए मैच से जुड़े कुछ अहम अपडेट्स पर एक नजर डालते हैं।
बता दें कि भारतीय टीम इस बार जबरदस्त लय में नजर आ रही है। ग्रुप स्टेज में खेले गए तीनों मुकाबलों को जीतकर टीम ने सुपर-4 में जगह बनाई है। भारतीय टीम ने इससे पहले ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से हराया था। वहीं मैच के बाद हैंडशेक को लेकर जमकर बवाल हुआ था, जिसके बाद से दोनों देशों के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। ऐसे में आज दोनों टीमों के बीच जबरदस्त भिड़ंत होने की पूरी उम्मीद है।
एंडी पाइक्रॉफ्ट ही रहेंगे भारत-पाकिस्तान मैच के रेफरी

गौरतलब है कि अप्रैल महीने में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। इस घटना के बाद पाकिस्तान ने टीम इंडिया की शिकायत मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट से की। हालांकि, रेफरी ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शिकायत लेकर ICC तक मुद्दा पहुँचाया। PCB ने मांग की थी कि पाइक्रॉफ्ट को पूरे टूर्नामेंट से बाहर किया जाए या कम से कम पाकिस्तान के मैचों से अलग रखा जाए।
ICC ने PCB की दोनों मांगें खारिज कर दीं। ऐसे में आज के भारत-पाकिस्तान मुकाबले में भी एंडी पाइक्रॉफ्ट ही मैच रेफरी के तौर पर जिम्मेदारी संभालेंगे। पाकिस्तान इस फैसले के विरोध में कल अपनी प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद्द कर चुका है।
भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी?

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड में भारत का पलड़ा भारी है। दोनों देशों के बीच अब तक 14 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान भारत ने 11 और पाक ने सिर्फ 3 मैच जीते हैं। वहीं दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमें चार बार टी-20 मुकाबलों में आमने-सामने आ चुकी हैं। इन चार मैचों में दोनों टीमों को बराबर दो-दो जीत मिली है।
भारत-पाकिस्तान की दुबई में पहली भिड़ंत 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में हुई थी, जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया। इसके बाद 2022 टी-20 एशिया कप में दोनों टीमें दो बार आमने-सामने आईं। इनमें से एक मैच भारत ने और एक पाकिस्तान ने जीता। मौजूदा एशिया कप के ग्रुप राउंड में भी भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हुआ, जिसमें भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से जीत दर्ज की। दिलचस्प बात यह है कि दुबई में खेले गए चारों मुकाबलों में बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने ही जीत हासिल की।
इस साल लगातार तीसरी बार पाकिस्तान को हराने का मौका
गौरतलब है कि भारतीय टीम अगर आज जीतती है, तो यह इस साल पाकिस्तान पर उसकी लगातार तीसरी जीत होगी। भारतीय टीम उसे इस साल वनडे फॉर्मेट की चैम्पियंस ट्रॉफी में भी हरा चुकी है। यह 2012 के बाद पहला मौका होगा जब भारत एक साल में पाकिस्तान को तीन बार हराएगा। भारत ने पाकिस्तान को एक साल में अधिकतम 5 बार (1997, 2004, 2006, 2007) हराया है। वहीं, 1987, 1999 और 2004 में भारत 7-7 बार हार चुका है।
एशिया कप में भी पाकिस्तान पर भारी रही है भारतीय टीम

एशिया कप के वनडे और टी-20 प्रारूप में दोनों टीमों के बीच 19 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 11 में भारत और 6 में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है। 2 मैच अनिर्णित रहे हैं। टी-20 प्रारूप में दोनों टीमें 4 बार आमने-सामने हुईं, जिसमें 3 में भारत और 1 में पाकिस्तान को जीत मिली है।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पर इस मौसम में स्पिनर्स का बोलबाला रहता है। आज भी यहां स्पिनर्स धमाल मचाते दिखेंगे। शुरुआत में यहां रन बनाना आसान होता है, लेकिन जैसे ही गेंद पुरानी होती है, स्पिनर्स हावी हो जाते हैं। स्पिनर्स पर यहां बड़े शॉट खेलना काफी मुश्किल रहता है। मौसम ऐसा ही है कि यहां ओस का ज्यादा प्रभाव नहीं देखा गया है।

आज के मैच में भी दुबई की पिच स्लो रहेगी। पिच की सतह सूखी रहने की उम्मीद है, जिससे शुरुआत में गेंद बल्ले पर अच्छे से आएगी, लेकिन जैसे ही गेंद पुरानी होगी, फिर गेंद रुककर आने लगेगी। ऐसे में रन बनाना मुश्किल हो जाएगा। आज भी उसी पिच का इस्तेमाल होगा, जिसपर लीग स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था।
इन भारतीय खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
भारतीय टीम को शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी से शानदार शुरुआत की उम्मीद रहेगी। विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन को फिर से मध्यक्रम में मौका मिल सकता है। जसप्रीत बुमराह पर फिर से गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई की जिम्मेदारी होगी। अभिषेक ने पिछली 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 46.04 की औसत से 464 रन बनाए हैं। तिलक ने 10 पारियों में 166 की स्ट्राइक रेट से 420 रन बनाए हैं। वरुण ने 9 मैचों में 20 विकेट झटके हैं।
पाकिस्तान को इन खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की होगी उम्मीद
दूसरी ओर पाकिस्तान को साहिबजादा फरहान और सैम अयूब की सलामी जोड़ी से बेहतर शुरुआत की उम्मीद होगी। अयूब पिछले तीनों मैचों में खाता नहीं खोल पाए हैं। वहीं, फखर जमान और कप्तान सलमान बल्लेबाजी क्रम को मजबूती देंगे। गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। अबरार अहमद स्पिन गेंदबाजी का दारोमदार संभालेंगे। पाकिस्तान के लिए फखर ने 9 पारियों में 265 रन बनाए हैं और फरहान ने 10 पारियों में 214 रन अपने नाम किए हैं। गेंदबाजी में मोहम्मद नवाज ने 10 मैचों में 7.22 की इकॉनमी से 15 विकेट चटकाए हैं।
भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत की प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
पाकिस्तान की प्लेइंग 11
सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
कब और कहां देखें मैच?

भारत और पाकिस्तान के बीच यह महामुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अब से कुछ देर बाद भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव ऐप के जरिए लाइव देखा जा सकता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H