शिवा यादव, सुकमा। नक्सलियों के बटालियन ज़ोन में सीआरपीएफ कैम्प के ऊपर तीन रातों से नजर आ रही रौशनी ने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं. रौशनी के स्त्रोत का पता नहीं चलने से असमंजस की स्थिति बनी हुई है. आशंका इस बात की जताई जा रही है कि यह ड्रोन का है, जिसमें लगे कैमरे की मदद से नक्सली बल की टोह ले रहे हैं.
दरअसल, पिछले तीन रातों से किस्टाराम इलाके के पालोड़ी कैम्प के ऊपर रौशनी नजर आ रही है. ड्रोन की रौशनी की तरह नजर आने वाली इस रौशनी पर फोर्स के जवान नजर रखे हुए हैं. हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो पा रही है कि रौशनी ड्रोन की है, या फिर किसी और चीज की. सुरक्षा बलों की चिंता इस बात से भी बढ़ी हुई है क्योंकि उनके अलावा इलाके में किसी के पास ड्रोन नहीं है, ऐसे में फिर कौन ड्रोन उड़ा रहा है. नक्सलियों के ड्रोन उड़ाने की आशंका मात्र से चिंता बढ़ गई है.
बता दें कि सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र का पालोड़ी का इलाका नक्सलियों के बटालियन नम्बर एक सबसे अधिक प्रभाव वाला क्षेत्र है. इस इलाके मे शीर्ष नक्सली कमांडर हिड़मा का भी कई बार लोकेशन सुरक्षाबलों को मिलता रहा है, ऐसे में नक्सलियों के इस प्रभाव वाले इलाके मे आम लोगों का खिलौने की तरह ड्रोन का इस्तेमाल करना मुश्किल नजर आता है. बहरहाल, सूत्रों की मानें तो सुरक्षाबल ने खुफिया एजेंसी की मदद से रौशनी के स्त्रोत की पड़ताल शुरू कर दी है.
देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=tzgGQl6BK6Q[/embedyt]