नितिन नामदेव, रायपुर। राजधानी रायपुर में अग्रसेन जयंती के अवसर पर छोकरा नाला स्थित अग्रसेन धाम में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया. कल शाम को मुख्य कार्यक्रम होगा, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल होंगे. कार्यक्रम में विजेताओं को मुख्यमंत्री अपने हाथों से पुरस्कृत करेंगे. इस अवसर पर मुंबई से मधुर शर्मा अपनी प्रस्तुति देंगे.

यह भी पढ़ें : यह भी पढ़ें : पॉवर सेंटर : रहस्यमयी चुप्पी…महिला आईएएस कहां?… काला अध्याय…नौकरशाही के तीन वाद….रेत से तेल…सिंडिकेट…- आशीष तिवारी

आयोजन की जानकारी देते हुए अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने कहा की अग्रसेन धाम में आज एक बड़ा एग्जिबिशन लगाया गया. इसमें बहुत सारे एक्टिविटी भी की गई. बड़ों से लेकर बच्चों तक के लिए सामान की एग्जीबिशन लगाई गई. बड़ों के लिए चौपाल बच्चों के लिए अलग-अलग तरह के गेम्स परिवार के लिए खरीदी के लिए एक एग्जीबिशन लगाया गया.

अग्रवाल युवा मंडल के अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के लोग बड़ी तादात में शामिल हुए. सुबह से इस एग्जीबिशन की शुरुआत हुई. आज यहां तंबोला इवेंट होगा. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे. लाइव बैंड का कार्यक्रम रखा गया है. लकी ड्रॉ रखा गया है. एक भव्य आयोजन अग्रवाल मंडल युवा द्वारा किया जा रहा है.

कल महाराजा अग्रसेन की जयंती होगी. जहां जवाहर नगर में महाराजा अग्रसेन की आरती होगी. और भव्य शोभायात्रा पूरे शहर में निकलेगी. अग्रसेन भवन से यह यात्रा शुरू होगी एमजी रोड, रामसागरपारा, गुरु नानक चौक, राठौर चौक, तेलगानी नाका चौक, होते हुए श्याम बाबा मंदिर समता कॉलोनी गोदावरी सदन में इसका समापन होगा.

लल्लूराम डॉट कॉम के नवा छत्तीसगढ़ी पॉडकास्ट – “सीधा-सपाट”