रायपुर। शहर के वीआईपी रोड पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण लगातार सड़क हादसों की घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने मध्य मार्ग को वन-वे घोषित कर दिया है। अब यह मार्ग केवल माना विमानतल जाने वाले यात्रियों के लिए आरक्षित रहेगा, जबकि शहर की ओर वापसी के लिए आवागमन करने वालों को सर्विस रोड का उपयोग करना होगा। नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा।

बता दें कि पिछले 20 महीनों में माना और तेलीबांधा पुलिस थानों में दर्ज मामलों के आधार पर वीआईपी रोड पर 55 सड़क हादसे हुए, जिनमें 16 लोगों की मौत और 59 लोग घायल हुए। माना विमानतल तक समय पर पहुंचने की जल्दी में वाहन चालक तेज गति से वाहन चलाते हैं, जिससे अनियंत्रित होकर दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।
शहर की ओर आने वाले लोग सर्विस रोड का करेंगे उपयोग
माना विमानतल जाने वाले वाहन अब मध्य मार्ग का उपयोग करेंगे, जबकि होटल, मैरिज पैलेस, अन्य संस्थान और ग्रामीण क्षेत्रों से शहर की ओर आने वाले लोग सर्विस रोड से आवागमन करेंगे। मध्य मार्ग पर लगातार बढ़ते यातायात और ओवरटेक की कोशिशों के कारण हादसों की संख्या बढ़ रही थी।

10 सितंबर 2025 को कलेक्टर रायपुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जन सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए मध्य मार्ग को केवल विमानतल जाने वाले यात्रियों के लिए वन-वे घोषित करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद नगर निगम, परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने वीआईपी रोड का निरीक्षण किया। सोमवार 22 सितंबर 2025 से यह आदेश लागू होगा।
उल्लंघन पर होगा ई-चालान और जुर्माना
माना विमानतल और ग्राम फुंडहर, टेमरी, माना पीटीएस की ओर से शहर आने वाले लोग अब सर्विस रोड का उपयोग कर सकेंगे। श्रीराम मंदिर टर्निंग से विमानतल के अलावा अन्य गंतव्य के लिए सर्विस रोड से आवागमन करना होगा। वन-वे आदेश की अवहेलना करने पर मोटरयान अधिनियम की धारा 179 और 184 के तहत ₹2,500 जुर्माना लगाया जाएगा। ग्राम फुंडहर चौक, टेमरी चौक, पीटीएस चौक और माना विमानतल तिराहा पर कैमरे के माध्यम से ई-चालान की कार्यवाही की जाएगी।
वीआईपी रोड पर लगाए जाएंगे सिग्नल और संकेतक बोर्ड
नागरिकों की जानकारी और सुविधा के लिए वीआईपी रोड के मध्य मार्ग पर और आवश्यक स्थानों पर संकेतक बोर्ड लगाए जाएंगे, जो वन-वे और सर्विस रोड के उपयोग के बारे में दिशा-निर्देश देंगे।
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे मध्य मार्ग का उपयोग केवल विमानतल जाने के लिए करें, और शहर की ओर वापसी के लिए सर्विस रोड का उपयोग करें। मध्य मार्ग से शहर की ओर वापसी करने पर पुलिस कार्यवाही हो सकती है और यात्रा में असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H