देहरादून. एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. पानी से भरा एक ट्रक गहरी खाईं में जा गिरा. हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- ‘वाह, प्यारे दोस्त! टैरिफ पर्याप्त नहीं था जो H1-B वीजा शुल्क भी बढ़ा दिए..?’ हरीश रावत का अमेरिकी राष्ट्रपति के फैसले पर सवाल, नौजवानों को लेकर कही ये बात

बता दें कि घटना ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिव मूर्ति के पास उस वक्त घटी, जब ट्रक पानी का टैंकर लेकर जा रहा था. इसी दौरान चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया और ट्रक सीधे गहरी खाईं में जा गिरा. हादसा होता देख मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- आईजी गढ़वाल इस्तीफा दें… कांग्रेस अध्यक्ष ने की IG को हटाने की मांग, केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट का भी किया विरोध, कहा- एक समूह पर सरकार की विशेष कर रही है

वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक से चालक की लाश को बाहर निकाला. चालक की पहचान गगन सिंह (30) के रूप में हुई है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात पुलिस कह रही है.