रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के अध्यक्ष आईके गोहिल ने एक कार्यक्रम में जगन्नाथ मंदिर गायत्री नगर को सोलर वॉटर सिस्टम प्रदान किया. इस अवसर पर आईके गोहिल नै कहा कि सामाजिक कार्यक्रम के अन्तर्गत मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सोलर वाटर गीजर बैंक द्वारा प्रदान किया गया है. उन्होंने कहा कि यह कोई आखरी अवसर नहीं है. छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक विभिन्न जगहों पर लगातार सामाजिक सेवा कार्यक्रम करता रहेगा. उन्होंने कहा हमें बैंक सै उपर उठकर कुछ कार्य करने चाहिए, जिनमें सामाजिक सेवा सर्वोपरि है. उन्होंने मंदिर समिति का आभार व्यक्त करते हुआ कहा कि उन्होंने हमें श्री जगन्नाथ मंदिर में सामाजिक सेवा का अवसर प्रदान किया.

इस अवसर पर जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति कै अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा मौजूद थे. उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक कै अध्यक्ष आई के गोहिल को बैंक की इस आदर्श सामाजिक सोच के लिए और इस सामाजिक कार्य के लिए धन्यवाद दिया.

इस कार्यक्रम में श्रीमती गोहिल श्रीमती करकरे श्रीमती स्वाइन और छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक कै महाप्रबंधक अतुल करकरे एवं मनमोहन स्वाइन सहायक महाप्रबंधक पीएल मेश्राम रायपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक सतीश कश्यप मुख्य प्रबंधक कार्मिक उदय कुमार एवं कमलेश कुंदन की गोरवशाली उपस्तिथि थी.

इस अवसर पर एमपी सिंह, पीयूष शुक्ला, राकेश कुमार मिश्रा, संतोष परिहार, संजय गोयल, प्रभु बेदी, सीपी सेन, संतोष खांडे, उपासना स्वेता, इरा गुरुंग, सामंत राय, महेंद्र चतुर्वेदी, एस एन बाजपेई, रौनक त्रिपाठी, यशवंत अग्रवाल, विजय कुलकर्णी, पंकज गोयल और बड़ी संख्या में ग्रामीण बैंक कै अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का सफल संचालन छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक कै सेवानिवृत मुख्य प्रबंधक एसपी दास ने किया.