नितिन नामदेव, रायपुर। राजधानी रायपुर में जीतो लेडीज और सुमीत ज्वेलर्स की ओर से शहर की महिलाओं के लिए ‘द ब्राइडल स्टोरी’ का आयोजन किया गया। कल 20 सितंबर से इस आयोजन की शुरुआत हुई है, जिसका आज समापन हुआ। यह आयोजन ओमाया गार्डन रायपुर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में फैशन, ज्वेलरी, डेकोर, फूड और कई अन्य आकर्षण एक ही छत के नीचे उपलब्ध थे। इस पूरे इवेंट में न्यूज 24 MP-CG एवं लल्लूराम डॉट कॉम मीडिया पार्टनर रहे।

बता दें कि कल इस खास आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर महापौर मीनल चौबे और पृथ्वीराज कोठारी ने (जीतो एपेक्स) का शुभारंभ किया था। आयोजन की अगुवाई जीतो लेडीज रायपुर चेयरपर्सन रश्मि जैन ने की। दुल्हनों के लिए यह खास मौका देखा गया। इस इवेंट में दुल्हनों और उनके परिवारों को एक ही जगह पर बेहतरीन फैशन, आधुनिक ज्वेलरी कलेक्शन, डेकोरेशन आइडिया और स्वादिष्ट व्यंजन का अनुभव मिला। शहरवासियों के लिए यह ऐसा मौका रहा, जहां शादी की तैयारियों से जुड़ी हर जरूरत का समाधान मिला।

जानकारी देते हुए ‘द ब्राइडल स्टोरी’ की वाइंस चेयरपर्सन तन्नू लोढ़ा ने कहा कि यह 2 दिन का एग्जीबिशन था। डी ब्राइडल स्टोरी जीतो से हर शहर में होता है। रायपुर में भी यह पहली बार हुआ है, जिसमें बड़ी तादाद में लोग पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमारे यहां कम से कम 3000 लोग आए। 60 से ज्यादा स्टाल लगाए गए। आखिरी दिनों में भी हमारे पास बहुत सारे फोन आए थे। स्टॉल के लिए यहां फूड पार्टनर हो, मीडिया पार्टनर हो, फोटोग्राफी पार्टनर हो, कवरेज पार्टनर हो ऐसे बहुत सारे स्टॉल लगाए गए। यहां खास बात यह है कि फीमेल बच्चों के साथ बहुत सारे बच्चे भी आए। साथ ही यहां खाने की भी अच्छी व्यवस्था की गई।

लल्लूराम डॉट कॉम के नवा छत्तीसगढ़ी पॉडकास्ट – “सीधा-सपाट”