IND vs PAK Asia Cup 2025: टी20 एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस हाई-वोल्टेज मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। मैच की शुरुआत से पहले ही टॉस के दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जब सूर्या ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया। दोनों कप्तान दूरी बनाकर खड़े रहे और केवल औपचारिक बातचीत तक सीमित रहे।
बता दें कि बीते अप्रैल महीने में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। इस घटना के बाद पाकिस्तान ने टीम इंडिया की शिकायत मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट से की। हालांकि, रेफरी ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शिकायत लेकर ICC तक मुद्दा पहुँचाया। PCB ने मांग की थी कि पाइक्रॉफ्ट को पूरे टूर्नामेंट से बाहर किया जाए या कम से कम पाकिस्तान के मैचों से अलग रखा जाए।
ICC ने PCB की दोनों मांगें खारिज कर दीं। ऐसे में आज के भारत-पाकिस्तान मुकाबले में भी एंडी पाइक्रॉफ्ट ही मैच रेफरी के तौर पर जिम्मेदारी संभालेंगे। पाकिस्तान इस फैसले के विरोध में कल अपनी प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद्द कर चुका है।
टॉस के समय सूर्यकुमार ने कही ये बात
टॉस के समय सूर्यकुमार यादव ने कहा, “हम पहले गेंदबाजी करेंगे। पिच अच्छी लग रही है और कल यहां ओस देखी गई थी। शुरुआत से ही हम सोच रहे थे कि नॉकआउट जैसा माहौल बनाकर खेलना है। ओमान के खिलाफ अबू धाबी का मैच अलग विकेट पर हुआ था, यहां हालात बिल्कुल अलग हैं।”
भारतीय टीम में हुए दो बड़े बदलाव
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो अहम बदलाव किए हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई है। इन्हें मौका देने के लिए अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को बाहर बैठना पड़ा। भारतीय टीम का गेंदबाजी आक्रमण इस समय बेहद मजबूत नजर आ रहा है, जिसमें कुलदीप यादव और अक्षर पटेल जैसे स्पिनर भी शामिल हैं। दुबई की पिच पर स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है।
भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत की प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
पाकिस्तान की प्लेइंग 11
सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
कब और कहां देखें मैच?

भारत और पाकिस्तान के बीच इस मुकाबले को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव ऐप के जरिए लाइव देखा जा सकता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H