गोंडा. पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, राहुल गांधी की भाषा आतंकवादियों और जिहादियों जैसी है. इस बयान ने सियासी गलियारों में हड़कंप मचा दिया है. जिसे लेकर सियासी बखेड़ा तय माना जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- भाजपा’राज’ में भ्रष्टाचार, लूट और बेईमानी चरम पर… अखिलेश यादव ने सरकार पर बोला हमला, किसानों और नौजवानों को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि राहुल गांधी ने कहा था कि वोट चोरी के पक्के सबूत हैं, हाइड्रोजन बम फोड़ेंगे. इसी बयान को लेकर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, यह संसदीय भाषा नहीं है. कोई घोटाला पकड़ा है तो उन्हें बताना चाहिए. उसकी चर्चा संसद में कर सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं, लेकिन यह जिहादी मानसिकता है.

इसे भी पढ़ें- ‘देवता’ बना दानवः डंडे से पीट-पीटकर पति ने पत्नी को दी खौफनाक मौत! खेत में मिली लाश, जानिए दिल दहला देने वाली घटना

आगे बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, लोकतंत्र में भाषा की एक मर्यादा होती है जो राहुल गांधी के पास बिल्कुल नहीं है. कभी शैतान बताते हैं, कभी सर तन से जुदा करने की बात करते हैं. कभी सर तन से जुदा करने की बात करते हैं. अब बम फोड़ने वाली भाषा बोल रहे है.