वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। बिलासपुर के रतनपुर में नेशनल हाईवे के किनारे सर्विस रोड पर करीब 15 युवकों ने तलवार से केक काटकर और पटाखे फोड़कर अपने दोस्त का जन्मदिन मनाया। इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई करते हुए 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें 6 बालिग और 9 नाबालिग शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से तलवार और गाड़ी भी जब्त की है।
इसे भी पढ़ें : CG News : युवकों का बीच सड़क बर्थडे सेलिब्रेशन, तलवार से केक कटिंग फिर फटाखे फोड़कर मनाया जश्न, VIDEO VIRAL


जानकारी के अनुसार, रतनपुर थाना क्षेत्र के खैरखुंडी गांव के रहने वाले ये युवक देर रात अपने दोस्त का जन्मदिन मना रहे थे। स्कूटी पर चार केक रखे गए और बर्थडे बॉय से तलवार से केक कटवाया गया। इसके बाद युवकों ने बीच सड़क पर पटाखे फोड़कर डायलॉगबाजी करते हुए रील्स बनाई और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
वीडियो सामने आते ही रतनपुर पुलिस तुरंत हरकत में आई। थाना प्रभारी की टीम ने जांच शुरू की और वीडियो में नजर आ रहे सभी 15 युवकों की पहचान की। इसके बाद सभी को हिरासत में लिया गया।
पुलिस ने आरोपियों पर आर्म्स एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। साथ ही तलवार और जश्न में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी जब्त कर ली गई है। गिरफ्तार किए गए 15 युवकों में 6 बालिग और 9 नाबालिग शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों पर आर्म्स एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। साथ ही तलवार और जश्न में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी जब्त कर ली गई है।
लल्लूराम डॉट कॉम के नवा छत्तीसगढ़ी पॉडकास्ट – “सीधा-सपाट”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें