Bihar Top News Today 21 September 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 21 सितंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

मांझी का छलका दर्द

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। मांझी हम (HAM) पार्टी के एक भव्य जनसमागम कार्यक्रम में सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर पहुंचे जहां उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मांझी ने विधानसभा में HAM पार्टी की कमजोर उपस्थिति पर भी दुख जताया। उन्होंने कहा कि भले ही हम सरकार में हैं लेकिन हमारे केवल चार विधायक हैं। इसलिए हमारी कोई बात नहीं सुनी जाती। अबकी बार हमने NDA से 20 सीटों की मांग की है। विधानसभा में मजबूती के बिना हमारी आवाज दबा दी जाती है।

लालू यादव की बढ़ी मुश्किलें

राजद सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जहां लालू परिवार के अंदरूनी विवाद लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं वहीं दूसरी ओर जमीन के बदले नौकरी मामले में ईडी की कार्रवाई भी लगातार तेज होती जा रही है। इस मामले में ईडी द्वारा दाखिल पूरक आरोपपत्र पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 20 सितंबर को संज्ञान लिया है। अदालत ने तीन नए आरोपियों को 10 अक्टूबर को पेश होने का आदेश दिया है।

बिहार में अपराधियों का तांडव जारी

जिले में एक 24 वर्षीय युवक की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने भभुआ रोड रेलवे स्टेशन से दो किलोमीटर पश्चिम रेलवे ट्रैक के किनारे से एक युवक का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान श्रीकांत पांडेय पिता सच्चिदा नंद पांडेय निवासी कसेर गांव भगवानपुर थाना क्षेत्र के रूप में हुई है।

नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले नीतीश सरकार ने एक और बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने बिहार महादलित विकास मिशन के अन्तर्गत कार्यरत प्रत्येक विकास मित्र को टैबलेट क्रय हेतु एकमुश्त 25 हजार रूपए की राशि प्रदान करने का निर्णय लिया है। उन्होंने आज रविवार (21 सितंबर) को सोशल मीडिया एक्स पोस्ट के जरिए यह घोषणा की है।

पटना में ताबड़तोड़ फायरिंग

राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों का आतंक जारी है। ताजा मामला नदी थाना क्षेत्र के जेठूली गांव का है जहां कल शनिवार की देर शाम बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। हादसे के समय मृतक युवक बाइक से घर लौट रहा था। गोली लगने के बाद घायल युवक को पीएमसीएच लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

तेजस्वी के अलावा दूसरा विकल्प नहीं

कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने तेजस्वी यादव की जमकर तारीफ की और उन्हें बिहार में विकास और बदलाव का प्रतीक बताया। अखिलेश सिंह ने कहा कि महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के लिए कोई दूसरा विकल्प नहीं है। तेजस्वी यादव ही इसका चेहरा होंगे। उन्होंने आगे ये भी कहा कि सभी सहयोगी दलों को मिलकर तेजस्वी यादव के नेतृत्व को मजबूत करना चाहिए ताकि गठबंधन मजबूती से उभरे।

राज्यपाल ने दिलाई शपथ

पटना उच्च न्यायालय के 46वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति पवन कुमार भीमप्पा बाजंत्री ने शनिवार को राजभवन में शपथ ली। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी कई मंत्री न्यायाधीश और वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे।

गैंगरेप का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

बिहार के सुपौल जिले में विश्वकर्मा पूजा के मौके पर आयोजित ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान एक महिला कलाकार से सामूहिक दुष्कर्म की शर्मनाक घटना सामने आई है। घटना प्रतापगंज और ललितग्राम थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित एक गांव की है जो लक्ष्मीनिया पंचायत के वार्ड नंबर 9 में पड़ता है।

बिखर गया लालू परिवार?

बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार में मतभेद खुलकर सामने आ रहे हैं। तेज प्रताप यादव के बगावती तेवरों के बाद अब लालू की बेटी और किडनी दान कर सुर्खियों में रही रोहिणी आचार्य ने भी पार्टी और परिवार से दूरी बना ली है।

तेजस्वी और विधायक के खिलाफ FIR

बिहार की राजनीति में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा एक बार फिर सुर्खियों में है। वैशाली में हुई उनकी जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत माता के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस मामले में पटना के गांधी मैदान थाना में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण सिंह कल्लू ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राजद विधायक मुकेश कुमार रोशन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।