सतीश दुबे, डबरा(ग्वालियर)। जिले के देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सालबई गांव में बीती रात को प्रसाद में नशीला पदार्थ खिलाकर पूरे परिवार को बेहोश कर दिया और घर के कीमती सामान की चोरी कर ली।

कुछ लोगों की हालत गंभीर

पीड़ित का कहना है कि बीती रात को पड़ोस में रहने वाले गिर्राज परिहार ने लड्डुओं का प्रसाद मुझे और मेरे पूरे परिवार को दिया जिससे हमारा पूरा परिवार बेहोश हो गया। उसके बाद होश आया तो देखा की अलमारी के सभी ताले टूटे हुए हैं और नगदी तथा सोना चांदी के जेवरात सहित 10 लाख के करीब का सामान गायब है। कुछ लोगों की हालत गंभीर थी जिन्हें डबरा हॉस्पिटल में ले जाया गया, उनका सिविल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

22 सितंबर भस्म आरती दर्शन: नवरात्रि के पहले दिन देवी स्वरूप में सजे भगवान महाकाल, भक्तों का उमड़ा सैलाब

गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी

एसडीओपी सौरभ कुमार का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ भी जा रही है। घर में भी कुछ नशीली नींद आने वाली दवाओं के रैपर मिले है जिनके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

MP Weather: प्रदेश के कई जिलों में आज हल्की बारिश का अनुमान, 25 के बाद तेज बौछारों का अलर्ट, 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H