भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून विदाई के कगार पर खड़ा है, लेकिन अभी भी कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। रविवार को भोपाल समेत कई जिलों में अच्छी बरसात हुई, जबकि सोमवार को भी हल्की बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक भारी बारिश से राहत की बात कही है, लेकिन 25-26 सितंबर से लो प्रेशर के कारण तेज बारिश का एक नया दौर आने की चेतावनी दी है। इसके बाद मानसून की वापसी शुरू हो जाएगी।
READ MORE: MP Morning News: शक्ति की भक्ति का महापर्व, नवरात्रि की हुई शुरुआत, आज से पूरे प्रदेश में शुरू होगी वाहनों की विशेष चेकिंग, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
रविवार को प्रदेश में बारिश ने जमकर तांडव मचाया। भोपाल में सुबह से तेज बरसात का दौर चला, जिससे कोलार डैम, कलियासोत और भदभदा डैम के गेट खोलने पड़े। नर्मदापुरम, उज्जैन, मंडला, नरसिंहपुर समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। उज्जैन में दिनभर की उमस और गर्मी से परेशान लोगों को शाम की तेज बौछारों ने बड़ी राहत दी। कुल 15 से अधिक जिलों में हल्की बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई।
READ MORE: 22 सितंबर भस्म आरती दर्शन: नवरात्रि के पहले दिन देवी स्वरूप में सजे भगवान महाकाल, भक्तों का उमड़ा सैलाब
मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि रविवार को कोई बड़ा सिस्टम एक्टिव नहीं था, लेकिन लोकल सिस्टम की वजह से बारिश हुई। सोमवार यानी आज 22 सितंबर को भी हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है, खासकर खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर जैसे जिलों में भारी बरसात का अलर्ट है। मंगलवार तक यही हाल रहेगा, लेकिन अगले तीन दिनों में भारी बारिश का कोई खतरा नहीं। 25 सितंबर से कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय हो जाएगा, जिससे तेज बारिश का सिलसिला शुरू होगा। 26 सितंबर तक यह दौर चलेगा, और उसके बाद मानसून धीरे-धीरे लौटना शुरू कर देगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें