रेणु अग्रवाल, धार। जिले के गंधवानी थाना क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां बोलेरो सवार 4-5 युवक 12 वीं कक्षा की छात्रा का अपहरण कर ले जा रहे थे। ग्रामीणों की सतर्कता और बहादुरी से युवती की जान बच गई। विरोध को देखते हुए आरोपी वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए।
वाहन ने सड़क पर जा रही 3-4 बकरियों को कुचल दिया
दरअसल छात्रा अपनी मौसी के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी। आरोपी बोलेरो में उसे जबरन बैठाकर भाग रहे थे। इसी दौरान डेहरी से लगे ग्राम झेगदा के पास बोलेरो वाहन ने सड़क पर जा रही 3-4 बकरियों को कुचल दिया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने तुरंत वाहन को रोक लिया। जब अंदर देखा तो छात्रा भयभीत अवस्था में मिली। यह दृश्य देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची गंधवानी पुलिस ने छात्रा को सुरक्षित थाने लाकर उसके बयान दर्ज किए। फिलहाल छात्रा से पूछताछ की जा रही है। खबर लिखे जाने तक प्रकरण दर्ज नहीं हुआ था।
आरोपियों की तलाश में टीम रवाना
आरोपी युवक बोलेरो वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश में टीम रवाना कर दी है। गंधवानी क्षेत्र में हुई इस वारदात से सनसनी फैल गई है। अगर सतर्कता नहीं दिखाई जाती तो यह बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
MP Weather: प्रदेश के कई जिलों में आज हल्की बारिश का अनुमान, 25 के बाद तेज बौछारों का अलर्ट,
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें