मेरठ. दौराला थाना क्षेत्र के दादरी गांव में रविवार को बुलाई गई गुर्जर महापंचायत देखते ही देखते हंगामे में बदल गई. पंचायत में गुर्जर समाज के हक, राजनीतिक भागीदारी और टिकटों में हिस्सेदारी जैसे मुद्दों पर चर्चा होनी थी, लेकिन पुलिस की सख्ती से माहौल बिगड़ गया. कई प्रमुख नेताओं को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पहले ही हिरासत में ले लिया. इससे आक्रोशित भीड़ उग्र हो उठी और पथराव शुरू हो गया. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. मौके से करीब 250 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

गुर्जर नेताओं का आरोप है कि प्रशासन जानबूझकर समाज की आवाज को दबा रहा है. नेताओं ने कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से अपने अधिकारों की बात कर रहे थे, लेकिन सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए हमारे नेताओं को जबरन उठाया. वर्तमान सरकार के प्रति गुर्जर समाज की निष्ठा है, लेकिन समाज के हक को यदि अनदेखी किया जायेगा तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें :

दादरी गांव और आसपास के क्षेत्रों में तनाव का माहौल है. जिसे देखते हुए किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इधर गुर्जर समाज का कहना है कि यह केवल हक और प्रतिनिधित्व की आवाज थी, जिसे दबाने की कोशिश की गई है.