एशिया कप 2025 में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की। लेकिन मैच से ज्यादा चर्चा में पाकिस्तान के बल्लेबाज साहिबज़ादा फरहान का अर्धशतक के बाद किया गया ‘गन सेलिब्रेशन’ रहा। उनके इस इशारे को लेकर भारत में बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। विपक्षी दलों ने बीसीसीआई और मोदी सरकार पर सवाल उठाए हैं।

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौथी बार दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF का सर्च ऑपरेशन जारी

फरहान ने 50 रन पूरे करने के बाद बल्ले को बंदूक की तरह थामकर फायरिंग का इशारा किया। यह दृश्य कैमरों में कैद हो गया और तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद विपक्षी राजनीतिक दलों ने इसे लेकर BCCI और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। विपक्ष का कहना है कि यह खेल की भावना के खिलाफ है और भारत सरकार को पाकिस्तान के इस रवैये का कड़ा जवाब देना चाहिए।

मैच में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लक्ष्य का पीछा बड़ी सहजता से किया। जीत के लिए मिले 172 रनों के लक्ष्य को भारत ने सिर्फ चार विकेट खोकर 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया। युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार पारी खेली और महज 39 गेंदों में 74 रन बनाए, जिसमें पांच छक्के और चार चौके शामिल थे। वहीं, शुभमन गिल ने भी तेजतर्रार खेल दिखाते हुए 28 गेंदों पर 47 रन जोड़े। भारत ने सात गेंद शेष रहते मुकाबला जीत लिया और पाकिस्तान को एक बार फिर एशिया कप में शिकस्त दी।

शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “बीसीसीआई, गृह मंत्रालय और मनसुख मांडविया को बधाई हो। उम्मीद है ये तस्वीरें आपको काफ़ी संतुष्ट करेंगी और दोनों देशों के बीच ओलंपिक की भावना पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यह बात परेशान करने वाली है, लेकिन उन लोगों के लिए नहीं जो खून के दम पर पैसा कमाने में व्यस्त हैं।

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीसीसीआई पर सवाल उठाए। उन्होंने एक्स पर लिखा, “शाबाश मोदी जी! बस, यही देखना बाक़ी था। इसीलिए खिलवा रहे हैं क्रिकेट? इसकी हिम्मत कैसे हुई यह करने की? नरेंद्र मोदी एक कमज़ोर प्रधानमंत्री हैं।”

शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “साहिबज़ादा फ़रहान ने मैदान पर साबित कर दिया कि कैसे पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पहलगाम में 26 बेगुनाहों का कत्लेआम किया—उन्हें गोलियों से भून डाला जैसे कुछ हुआ ही न हो। 50 रन पूरे किए और बल्ले को AK-47 की तरह थाम लिया और चौके जड़ दिए! BCCI और मोदी सरकार के मुँह पर यह थूकना बेहद अपमानजनक है। भारत को शर्मसार करने के लिए जय शाह भारत रत्न के हक़दार हैं।”

फरहान का ‘गन सेलिब्रेशन’ और विवाद

पाकिस्तान के बल्लेबाज साहिबज़ादा फरहान ने जब 50 रन पूरे किए तो उन्होंने अपने बल्ले को बंदूक की तरह चलाने का इशारा करते हुए जश्न मनाया। उनके इस जश्न ने मैदान और सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा कर दिया।

भारत-पाकिस्तान के बीच ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से दोनों देशों के बीच माहौल पहले से ही तनावपूर्ण है। पाकिस्तान टीम इंडिया के खिलाफ पहले भी एशिया कप 2025 में हार चुकी है। ऐसे में फरहान का यह सेलिब्रेशन केवल खेल का जश्न था या किसी संदेश का संकेत—यह अब बड़ा सवाल बन गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक