विक्रम मिश्रा, लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और भाजपा नेत्री अपर्णा यादव के भाई पर 14 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगा है. कोर्ट के आदेश पर लखनऊ में आरोपी के खिलाफ एफआईआर (FIR) भी दर्ज कर ली गई है. अपर्णा यादव की मां के बाद अब भाई पर FIR हो गई है. आरोप है कि 22.10 बीघा जमीन की 14 करोड़ रुपये में डील हुई थी. 14 करोड़ की धनराशि कैश और चेक से दी गई. इसके बदले सिर्फ 13,450 वर्गफुट जमीन की रजिस्ट्री कराई गई.
ये आरोप ठाकुर सिंह मनराल ने लगाया है. उन्होंने अपर्णा यादव के भाई चंद्रशेखर बिष्ट उर्फ अमन बिष्ट गोमतीनगर थाने में शिकायत दर्ज की है. कोर्ट में दाखिल प्रार्थना पत्र पर सुनवाई होने के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने चंद्रशेखर और उसके सहयोगी हिमांशु राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था.
इसे भी पढ़ें : गुर्जर महापंचायत में बवाल! मांगों को लेकर जुटे थे लोग, अचानक शुरू हुआ पथराव, हिरासत में 250 से ज्यादा लोग, नेताओं ने ये लगाया आरोप
आदेश के आधार पर गोमतीनगर थाने में 20 सितंबर को बीएनएस की धारा 316(5), 318(4), 338, 336(3) और 351 के तहत केस दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता ठाकुर सिंह मनराल मरर्चन्टास इन्फाहाइट्स प्रा. लि. के निदेशक हैं. ठाकुर सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि वह जमीन खरीद-बिक्री का व्यवसाय करते हैं.
2019 में उनकी मुलाकात चंद्रशेखर बिष्ट से हुई थी. उस दौरान उनकी मां अंबी बिष्ट भी मौजूद थीं. बातचीत के दौरान चंद्रशेखर ने लखनऊ के सरसवा और अहमामऊ गांव (सरोजनीनगर) में करीब 22 बीघा जमीन बेचने का दावा किया था. मनराल के मुताबिक, सौदे की बात फाइनल होने के बाद अमन बिष्ट ने अपने साथी हिमांशु राय को भुगतान लेने के लिए अधिकृत किया था. पीड़ित का आरोप है कि उन्हें भरोसा दिलाया गया कि करीब 26,900 वर्गफीट जमीन उनकी कंपनी को हस्तांतरित की जाएगी. इस भरोसे में आकर उन्होंने धीरे-धीरे करीब 14 करोड़ रुपये चंद्रशेखर बिष्ट की कंपनी मोनाल इंफ्राटेक प्रा. लि. के खाते में और नगद रूप में दे दिए थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें