Shardiya Navratri 2025 : आज से शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो चुका है. इस बार नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू होगी और 01 अक्टूबर को समाप्त होगी. नवरात्रि कुल 10 दिनों को होने वाली है. नवरात्रि के दौरान श्रद्धालु मां दुर्गा के मंदिरों और प्रमुख शक्तिपीठों में पूजा-अर्चना करते हैं. हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है. पूरे नवरात्रि में चारों दिशाओं से माँ जगदम्बा के जयकारों की गूंज सुनाई देगी. इन 9 दिनों में हर दिन पहनने वाले कपड़ों का विशेष महत्व बताया गया है. क्योंकि हर रंग अपने आप में किसी एक खास चीज का प्रतीक होता है, तो आइए जानते हैं किस दिन किस रंग के कपड़े पहन कर माता की आराधना करें.

पहला दिन

नवरात्रि का पहला दिन माँ दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा होती है. इस दिन आप पीले रंग का वस्त्र धारण कर माता रानी की पूजा करें. पीला रंग आशा और प्रसन्नता का प्रतीक है.

दूसरा दिन

नवरात्रि के दूसरे दिन माता रानी के दूसरे दिव्य रूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होती है. इस दिन आप हरे रंग के वस्त्र पहनें. हरा रंग प्रकृति, विकास, उर्वरता, शान्ति और स्थिरता की भावना का प्रतीक है. मान्यता है की इस दिन हरे रंग के कपड़े पहनकर देवी मां की पूजा कर जीवन में एक नई शुभ शुरुआत कर सकते है.

तीसरा दिन

नवरात्रि के तीसरे दिन माँ के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की आराधना की जाती है. इस दिन आप ग्रे रंग के कपड़े पहन कर पूजा करने से व्यक्ति न केवल व्यावहारिक बनता है बल्कि उसका स्वभाव भी सहज और सरल हो जाता है.

चौथा दिन

नवरात्रि के चौथे दिन माँ के दिव्य रूप मां कूष्माण्डा की पूजा होती है. इस दिन आप नारंगी रंग के कपड़े पहनें और पूजा पाठ करें. इससे जीवन में स्फूर्ति और उल्लास बढ़ता है. साथ ही आत्मविश्वास और मनोबल में दृढ़ता आती है.

पांचवां दिन

नवरात्रि के पांचवें दिन माता के पंचम स्वरूप स्कंदमाता की पूजा होती है. इस दिन आप माता की आराधना सफेद वस्त्र धारण करके करें. यह रंग मन को शांत रखता है.

छठा दिन

देवी मां के छठे दिव्य रूप मां कात्यायनी की पूजा लाल रंग के वस्त्र पहन करें और माता को भी लाल चुनरी अर्पित करें. इससे जीवन में नई शक्ति और साहस का संचार होता है.

सातवां दिन

नवरात्रि के सातवें दिन माता रानी के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा करें. इस दिन डार्क ब्लू रंग के कपड़े पहनें. यह रंग अतुलनीय आनन्द की अनुभूति देता है. इससे जीवन में समृद्धि मिलती है.

आठवां दिन

नवरात्रि के आठवें दिन यानी अष्टमी तिथि का विशेष महत्व होता है. इस दिन गुलाबी रंग के वस्त्र धारण कर देवी मां के आठवें दिव्य रूप मां महागौरी की पूजा करें.

नौवां दिन

नवरात्रि के नवें और अंतिम दिन देवी दुर्गा के एक दिव्य रूप मां सिद्धिदात्री की आराधना बैंगनी रंग के कपड़े पहन कर करनी चाहिए. इससे देवी मां की कृपया बनी रहती हैं और जीवन में भव्यता और राजसी ठाट-बाट में बढ़ोतरी होती है.