IND vs PAK: इन दिनों यूएई में एशिया कप 2025 की धूम है. 21 सिंतबर को भारत-पाकिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला रोमांचक रहा. 5 मोमेंट ने इस मैच को हाईवोल्टेज बना दिया. टीम इंडिया के ओपनर ने इस मैच में पाकिस्तान को दर्द दिया वो उसे कभी भूल नहीं पाएंगे.

IND vs PAK: इन दिनों क्रिकेट फैंस एशिया कप 2025 में खोए हुए हैं. 21 सितंबर को सुपर-4 स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया मुकाबला रोमांच और ड्रामे से भरपूर रहा. इस सीजन भारत ने पाकिस्तान को लगातार दूसरी बार शिकस्त देते हुए 6 विकेट से मैच जीत लिया. दुबई के मैदान पर 172 रनों का टारगेट टीम इंडिया ने 18.5 ओवर में हासिल किया. मैच में कई ऐसे मोमेंट देखने को मिले, जिन्होंने इस भिड़ंत को और भी खास बना दिया.

भारत-पाकिस्तान मैच के टॉप 5 मोमेंट, जिन्होंने मैच को बनाया रोचक

  1. सूर्या और सलमान के बीच फिर नहीं हुआ हैंडशेक

दुबई के मैदान पर एक बार फिर नो हैंडशेक दिखा. जिस तरह ग्रुप स्टेज में दोनों टीमों के बीच हाथ नहीं मिलाया गया था ठीक वैसा ही दोबारा हुआ. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया. सूर्या ने अंपायर को टीम शीट दी और कॉमेंट्री टीम से बात करके सीधे ड्रेसिंग रूम की ओर लौट गए. क्रिकेट में टॉस के बाद हाथ मिलाना खेल भावना की परंपरा है, लेकिन लगातार दूसरी बार दोनों कप्तानों का ऐसा रुख चर्चा में रहा.

  1. फखर जमान का विवादित कैच

पाकिस्तान की पारी के तीसरे ओवर में हार्दिक पांड्या ने फखर जमान को कॉट बिहाइंड कराया. विकेटकीपर संजू सैमसन ने लो कैच पकड़ा, लेकिन अंपायर को भरोसा नहीं हुआ और थर्ड अंपायर की शरण लेनी पड़ी. रीप्ले में साफ हुआ कि कैच क्लीन था और फखर को पवेलियन लौटना पड़ा, हालांकि फखर का असंतोष कैमरे में साफ झलक रहा था. इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं.

  1. साहिबजादा फरहान का ‘गन सेलिब्रेशन’

पाकिस्तानी ओपनर साहिबजादा फरहान ने 33 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. उन्होंने अक्षर पटेल की गेंद पर छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा किया और फिर बल्ले से मिसाइल लॉन्च करने जैसा इशारा किया. उनका ये जश्न सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया. साहिबजादा फरहमान ने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 58 रनों की पारी खेली, उन्हें शिवम दुबे ने कैच कराया था.

  1. नवाज का अजीब रन आउट

पाकिस्तानी पारी के 19वें ओवर में पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा, जब मोहम्मद नवाज लापरवाही में रन आउट हो गए. जसप्रीत बुमराह की फुलटॉस गेंद पर सलमान अली आगा ने शॉट खेला और दौड़ पड़े. सलमान सुरक्षित पहुंच गए, लेकिन नवाज ने गेंद से नजर हटा ली और धीमी रफ्तार से क्रीज में पहुंचे, तभी सूर्यकुमार यादव ने थ्रो किया और गेंद सीधे स्टंप्स से जा टकराई. नवाज 21 रन पर आउट हो गए. यह मोमेंट भी खूब वायरल हुआ.

  1. अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ के बीच तीखी बहस

भारतीय पारी के दौरान पांचवें ओवर में उस वक्त माहौल गरमा गया जब हारिस रऊफ को अभिषेक शर्मा ने चौका जड़ा, जिसके बाद रऊफ ने कुछ कहा. अभिषेक भी चुप नहीं रहे और पलटकर जवाब दिया. दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ी कि अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा. शुभमन गिल भी अभिषेक के साथ सीना तानकर खड़े थे. इस घटना ने मैच का रोमांच और बढ़ा दिया.

IND vs PAK मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए. टीम इंडिया ने जवाब में तूफानी शुरुआत की. अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों पर 74 रन ठोक डाले और शुभमन गिल ने 47 रन जोड़े. दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी. इसके बाद तिलक वर्मा (30*) ने शानदार फिनिशिंग की और भारत ने 7 गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.

पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 7वीं जीत हासिल की (IND vs PAK)

इस जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 7वीं जीत दर्ज की. पिछली बार भारत को हार 2022 एशिया कप में मिली थी. तब से अब तक टीम इंडिया ने टी20 में 4 और वनडे में 3 बार पाकिस्तान को मात दी है. यह मुकाबला भी उसी सिलसिले की अगली कड़ी साबित हुआ. अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 13 टी20 हुए हैं, जिनमें से भारत ने 10 जीते, जबकि पाकिस्तान को सिर्फ 3 ही जीत नसीब हुई हैं.