Kieron Pollard New World Record: कायरन पोलार्ड टी20 की लीजेंड हैं. इसमें कोई शक नहीं. ये दिग्गज सालों से टी20 में जलवा दिखा रहा है. दुनिया भर में टी20 क्रिकेट खेलने वाले पोलार्ड ने 22 सितंबर 2025 को कुछ ऐसा कर दिखाया, जो इतिहास बन गया. जिस मुकाम पर वो पहुंच गए हैं, वो अद्भुत, अविश्वसनीय और अकल्पनीयलगता है. पोलार्ड का ये रिकॉर्ड टूटना बेहद मुश्किल होगा. ये रिकॉर्ड बताता है कि आखिर क्यों पोलार्ड टी20 के किंग हैं. आए जानते हैं आखिर क्या है ये रिकॉर्ड….

Kieron Pollard New World Record: वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. मैदान पर उनकी मौजूदगी ही फैंस का दिन बना देती है. पोलार्ड उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो अकेले के दम पर कहीं भी और कभी भी मैच का रुख पलट देते हैं. ये मैच विनर इस बार अपने नए वर्ल्ड रिकॉर्ड को लेकर सुर्खियों में है. पोलार्ड अब दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टी20 में 18 खिताब जीते हैं. त्रिनबागो नाइट राइडर्स के साथ कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 का फाइनल जीतकर उन्होंने यह इतिहास रचा है.

त्रिनबागो की जीत में पोलार्ड ने बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान दिया और खिताब जीतते ही T20 इतिहास में सबसे अधिक ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ी बन गए. यह पोलार्ड का 18वां T20 खिताब रहा, जिससे उन्होंने ड्वेन ब्रावो का 17 ट्रॉफियों का रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया. पोलार्ड ने अब तक 15 अलग-अलग टीमों से खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने CPL के अलावा IPL, BPL, CSA T20 चैलेंज, ILT20 और MLC जैसी लीग्स में भी चैंपियन बनने का कारनामा किया है.

T20 में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाले खिलाड़ी

  • कायरन पोलार्ड-18
  • ड्वेन ब्रावो-17
  • शोएब मलिक- 16
  • सुनील नरेन-12
  • आंद्रे रसेल-11
  • रोहित शर्मा- 11
  • कोलिन मुनरो- 10

5वीं ट्रॉफी जीतने में सफल रही त्रिनबागो नाइट राइडर्स

दरअसल, CPL 2025 का फाइनल मुकाबला गयाना में खेला गया, जहां त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने रोमांचक मुकाबले में गयाना अमेजन वॉरियर्स को 3 विकेट से मात दी और खिताब अपने नाम किया. इस जीत के साथ त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने रिकॉर्ड पांचवीं बार CPL ट्रॉफी पर कब्जा किया. इस सीजन अनुभवी ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड ने बल्ले कमाल किया और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए.

CPL 2025 में पोलार्ड का जलवा (Kieron Pollard New World Record)

CPL 2025 पोलार्ड के लिए बेहद खास रहा. उन्होंने 13 मैचों में 11 पारियों में शानदार बल्लेबाजी की और 383 रन बनाए. उनका औसत 54.71 और स्ट्राइक रेट 174.09 रहा, जो उनके अनुभव और क्लास को दर्शाता है. वह नाइट राइडर्स के लिए चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और टूर्नामेंट की ऑल-टाइम रन लिस्ट में भी छठे स्थान पर रहे. फाइनल में उन्होंने 12 गेंदों पर तेजतर्रार 21 रन ठोके, जिसमें 3 लंबे छक्के शामिल थे.

400 कैच लेने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने पोलार्ड

सिर्फ इतना ही नहीं पोलार्ड ने फाइनल में एक और महारिकॉर्ड अपने नाम किया है. वो अब T20 क्रिकेट में 400 या उससे ज्यादा कैच पकड़ने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने हैं. फाइनल में उन्होंने गयाना के खिलाफ कुल 4 कैच लपके. तीसरा कैच उनका 400वां कैच रहा. मतलब, T20 क्रिकेट में उनके कुल कैचों की संख्या अब 401 हो चुकी है. दूसरे नंबर पर डेविड मिलर हैं, जिन्होंने 320 कैच लिए हैं.