मसूरी. गलोगी के पास देहारदून-मसूरी मार्ग पर भूस्खलन की वजह मलबा सड़क पर गिर गया है. जिसके चलते देहरादून-मसूर मार्ग को फिर से बंद कर दिया गया है. भूस्खलन और मार्ग बंद होने की वजह से सड़क के दोनों ओर लंबा जाम भी लग गया है. सड़क बंद होने की वजह से देहरादून से मसूरी आने वाले वाहनों को कोठालगेट के पास ही रोका जा रहा है. मलबे में हटने में करीब तीन से चार घंटे लग सकते है.

देहरादून-मसूरी और मसूरी-धनौल्टी मार्ग पर कई जगह भूस्खलन की वजह से नासूर बन चुकी है. इन इलाकों में हर साल मॉनसून सीजन में लैंडस्लाइड होता है, जिससे स्थानीय लोगों के साथ देश-विदेश के आने वाले पर्यटकों को भी कई बार मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

इसे भी पढ़ें : खाई में समाई जिंदगीः ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर ट्रक भीषण सड़क हादसे का हुआ शिकार, चालक की मौत

बता दें कि प्रदेश के कई क्षेत्र भूस्खलन की समस्या से जूझ रहे हैं. कई चमोली, रुद्रप्रयाग जैसे जनपदों से भी ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. हालांकि शासन-प्रशासन अलर्ट मोड पर है. बीते दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जनपद के नंदानगर क्षेत्र में आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया और प्रभावितों का हाल जाना. मुख्यमंत्री ने पीड़ितों से मुलाकात कर उनसे कहा था कि संकट की इस घड़ी में सरकार पूरी तरह से प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है.