कुंदन कुमार, पटना। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने आज सोमवार (22 सितंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा तिथि, शिक्षक स्थानांतरण को लेकर बड़ा बयान दिया है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्राथमिकताओं में शिक्षा विभाग है।

ट्रांसफर के लिए मिले 41,689 आवेदन

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि, अंतर जिला स्थानांतरण हेतु 5 /9 /2025 से 13 /09/2025 तक 41689 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि, दिव्यांग-56 शिक्षकों को अंतर जिला स्थानांतरण दिया जा चुका है। वहीं, 9900 महिला शिक्षकों का स्थानांतरण एवं 14700 पुरुष शिक्षक का तबादला हुआ है। शेष 17000 शिक्षकों को कक्षावार रिक्तियां हेतु (तीन जिलों में) 23/09/2025 से 28/09/2025 तक ई शिक्षा पोर्टल पर अपना आवेदन दे सकते हैं। जिले में स्थानांतरण के बाद जिला पदाधिकारी जिला, शिक्षा पदाधिकारी, अपर समाहर्ता उनकी नियुक्तियां जिले के अन्य विद्यालय में सुनिश्चित करेंगे।

12 से 21 अक्टूबर तक होगी परीक्षा

वहीं, STET 2025 के आयोजन को लेकर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि, 19/09/2025 से आवेदन एवं परीक्षा का आयोजन 12/10/25 से 21 /10/25 एवं परीक्षाफल 16/11/2025 को घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, चुनाव के पश्चात TRE 5 की नियुक्ति प्रारंभ होगी।

पास अध्यर्थियों को मिलेगा लाइफटाइम प्रमाण पत्र

Bihar STET 2025 परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी को लाइफटाइम विद्या प्रमाण पत्र मिलेगा, जिससे वह बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में सीधे शामिल हो सकेंगे। परीक्षा शुल्क ऑनलाइन मोड में ही लिया जाएगा। एक पेपर के लिए आवेदन शुल्क जनरल, बीसीईडब्लूएस उम्मीदवारों के लिए 960 रुपए हैं। वही एससी-एसटी और पीएच उम्मीदवारों के लिए 760 रुपए देने होंगे। दोनों पेपर के लिए आवेदन शुल्क जनरल बीसीईडब्ल्यूएस के लिए 1440 रुपये जबकि एससी-एसटी और पीएच के लिए 1140 रुपए हैं।

ये भी पढ़ें- बिहार की 50 लाख महिलाओं के खाते में आज भेजे जाएंगे 10-10 हजार, CM नीतीश ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का किया शुभारंभ

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें