साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की अपकमिंग फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara Chapter 1) का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. फिल्म में एक्टर फिर से अपने धाकड़ अंदाज में लौट गए हैं. मेकर्स ने कुछ समय पहले ही इंस्टाग्राम पर फिल्म का शानदार ट्रेलर शेयर किया है.

कांतारा चैप्टर 1 का ट्रेलर रिलीज
बता दें कि होम्बले फिल्म्स ने कुछ देर पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है. फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए होम्बले फिल्म्स ने कैप्शन में लिखा- “कुछ कहानियाँ सिर्फ बताई नहीं जातीं, जी कही जाती हैं. KantaraChapter1 के हिंदी ट्रेलर का अनावरण करते हुए गर्व महसूस हो रहा है, एक ऐसी फिल्म जहां लोकगीत, आस्था और रोष टकराते हैं.”
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
बता दें कि फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara Chapter 1) साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म कांतारा (Kantara) का प्रीक्वल है. ये फिल्म उस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) के अलावा सप्तमी गौड़ा (Sapthami Gowda), किशोर और मानसी सुधीर मुख्य भूमिका में नजर आए थे. अपकमिंग फिल्म में गुलशन देवैया (Gulshan Devaiah) और रुक्मिणी वसंत (Rukmini Vasanth) भी नजर आने वाले हैं. ये फिल्म दशहरा के मौके पर 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक