स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैच की टेस्स सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में 203 रन के बड़े अंतर से मैच अपने नाम कर लिया.
दूसरी पारी में जहां टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने कमाल किया, तो गेंदबाजों ने भी मैच के पांचवें दिन ऐसी गेंदबाजी कर दी, जिसके आगे साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज पानी भरते नजर आए, और टीम इंडिया एक बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब रही.
203 रन से जीता भारत
मैच में टीम इंडिया ने 203 रन की जीत दर्ज की, पहली पारी में टीम इंडिया ने 502 रन 7 विकेट पर पारी घोषित की, और फिर उसके बाद साउथ अफ्रीका की पहली पारी 431 रन पर सिमटी, टीम इंडिया ने पहली पारी में 71 रन की बढ़त लेने के बाद दूसरी पारी में 323 रन 4 विकेट पर पारी घोषित की, और साउथ अफ्रीका के सामने 395 रन का बड़ा टारगेट सेट किया, जिसके जवाब में आज मैच के पांचवें दिन साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी महज 191 रन पर ही सिमट गई, और टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में जीत हासिल कर ली.
दूसरी पारी में टीम इंडिया के गेंदबाजों में मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट निकाले, जबकि रविंन्द्र जडेजा को 4 विकेट मिले और आर अश्विन ने एक विकेट अपने नाम किया.
ये रहे शतक वीर
मैच में शतकवीरों की बात करें तो रोहित शर्मा मैच की दोनों ही पारियों में शतक लगाकर टीम इंडिया को मैच जितवाने में अहम रोल अदा किया, एक तरह से कहा जाए तो दूसरी पारी में रोहित शर्मा की तोबड़तोड़ शतकीय पारी मैच के लिए गेम चेंजर साबित हुआ, इसके अलावा मयंक अग्रवाल ने मैच की पहली पारी में दोहरा शतक जड़ा, इसके अलावा साउथ अफ्रीका की ओर से पहली पारी में डीन एल्गर ने शतकीय पारी खेली थी, विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने भी पहली पारी में शतक लगाया था.
मैन ऑफ द मैच
मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया.
भारत सीरीज में आगे
इस जीत के साथ ही टीम इंडिया 3 मैच टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे हो चुकी है.