India vs Pakistan: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच पहले ग्रुप स्टेज में भिड़ंत हुई थी, फिर सुपर 4 का मैच खेला या और एक बार फिर यह टीमें आमने-सामने हो सकती हैं, जी हां, ऐसा संभव है. आइए जानते हैं इसके लिए एशिया कप के सुपर 4 में क्या समीकरण बन रहे हैं.

India vs Pakistan: इन दिनों यूएई में एशिया कप 2025 की धूम है. फिलहाल सुपर 4 की जंग चल रही और अब तक दो मैच हो चुके हैं. पहले मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को मात दी थी, जबकि दूसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया. सुपर 4 में शामिल चार टीमों को कुल 3-3 मैच खेलना है. इतने मैचों के बाद टॉप 2 पर रहने वाली टीमों के बीच खिताबी जंग यानी फाइनल होगा. पाकिस्तान भले ही भारत से पहला मैच हार गया है, लेकिन अभी उसके पास सुपर 4 में टॉप 2 पर फिनिश करने का मौका है. मतलब ये कि भारत-पाकिस्तान एक बार फिर एशिया कप 2025 में भिड़ सकते हैं. ऐसा कैसा होगा? क्या समीकरण है? पाकिस्तान को क्या करना होगा? आइए जान लेते हैं.

सुपर-4 का हाल जानते हैं

सुपर-4 राउंड में 4 टीमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश हैं. यह चारों ही ग्रुप स्टेज में कमाल करने के बाद आगे बढ़ी हैं. सुपर 4 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की है. इस जीत के बाद भारत के 2 अंक हैं और नेट रनरेट +0.689 है, वो नंबर एक पर है, जबकि पाकिस्तान हार के बाद अभी तक अंक तालिका में सबसे नीचे है. उसका रनरेट -0.689 है. बांग्लादेश ने अपना पहला मैच जीतकर दूसरा स्थान हासिल किया है, जबकि श्रीलंका तीसरे स्थान पर है.

भारत-पाक फिर कैसे भिड़ सकते हैं?

सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान को 2-2 मैच और खेलने हैं. भारत का सामना 24 सितंबर को बांग्लादेश और 26 सितंबर को श्रीलंका से होगा, जबकि पाकिस्तान का अगला मैच 23 सितंबर को श्रीलंका और 25 सितंबर को बांग्लादेश से होगा.

फाइनल में हो सकती है खिताबी जंग

अब अगर टीम इंडिया बचे हुए अपने दोनों मैच जीत लेती है, जिसकी संभावनाएं पूरी हैं. तो वो सुपर 4 से आगे बढ़कर यानी फानल में एंट्री कर जाएगी. वहीं पाकिस्तान भी बचे हुए दोनों मैच जीत लेती है तो वो भी फाइनल में पहुंचेगी. इस तरह 28 सितंबर को एक बार फिर दोनों के बीच मैच हो सकता है. यह मैच सिर्फ मैच नहीं होगा, बल्कि खिताबी जंग होगी. हालांकि यह इतना आसान नहीं होने वाला, क्योंकि बांग्लादेश और श्रीलंका भी बढ़िया टीमें हैं, जो पाकिस्तान का खेल बिगाड़ सकती हैं.

बांग्लादेश बिगाड़ सकता है भारत-पाकिस्तान का खेल

अगर बात बांग्लादेश की टीम की करें तो लिटन दास की कप्तानी वाली ये टीम सुपर-4 में पहले ही एक मैच जीत चुकी है. यही वजह है कि भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए बांग्लादेश के खिलाफ मैच बेहद अहम होंगे. अगर बांग्लादेश किसी एक टीम को हरा देती है, तो फाइनल का समीकरण बदल सकता है. देखना होगा कि भारत-पाकिस्तान फाइनल तक का सफर कैसे तय करते हैं?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H