गाजियाबाद. मुकीमपुर में किसान मनीष कुमार ने पत्नी वर्षा और ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग आकर कीटनाशक पी लिया. पिलखुवा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई. अब सोशल मीडिया पर मनीष का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जो उसने मौत से पहले बनाया था. वीडियो में उसने अपनी पत्नी वर्षा, ससुर अनिल और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों पर मानसिक प्रताड़ना और ताने देने का आरोप लगाया था.

मनीष ने वीडियो में कहा था कि शादी के बाद से ही वर्षा और उसके मायके वाले पैतृक संपत्ति नाम कराने के लिए मनीष को प्रताड़ित करते थे. बीते महीने वर्षा अपने मायके चली गई. भाई मनीष कुमार वर्षा को लेने ससुराल गया था. वहां ससुराल वालों ने मनीष कुमार पर पैतृक संपत्ति पत्नी वर्षा के नाम कराने का दबाव बनाया. संपत्ति नाम नहीं कराने पर मनीष कुमार को अपमानित किया और धमकाया कि अगर पैतृक संपत्ति पत्नी वर्षा के नाम नहीं कराई तो पूरे परिवार को झूठे मुकदमें में जेल भिजवा देंगे. इसके साथ ही ससुराल वालों ने अपमानित करते हुए ताना दिया कि अगर संपत्ति वर्षा के नाम नहीं करा सकता तो जहर खाकर मर जाना पर कभी हमारे घर मत आना. मनीष कुमार ने ससुराल से लौटने के बाद जहर खाकर जान दे दी.

इसे भी पढ़ें : LOVE के पीछे खौफनाक चेहराः नाम बदलकर महिला को प्यार के जाल में फांसा, रचाई शादी, पोल खुली तो 4 दोस्तों के साथ मिलकर जो किया…

ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. पुलिस ने वर्षा समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. मामले की जांच शुरू हो चुकी है. मनीष गुलाब के फूलो की खेती करता था. उसकी शादी दो साल पहले बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के ककरियां खेरा गांव की वर्षा से हुई थी. छोटे भाई हर्ष कुमार की शादी भी वर्षा की चचेरी बहन से हुई थी.