कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर की क्षतिग्रस्त सड़कों को लेकर नगर निगम पार्षदों की कार्यशाला में गुटबाजी साफ नजर आई है। बाल भवन स्थित एक्यूआई सेल में सुबह 10 बजे हुई कार्यशाला में महापौर शोभा सिकरवार मौजूद नहीं रही। बैठक में पार्षद पतियों की मौजूदगी को लेकर कलेक्टर ने नाराजगी जताई है।

क्षतिग्रस्त सड़कों को शीघ्र बनाने मंथन

दरअसल आज बारिश से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को ठीक करने के लिए पार्षदों के साथ कार्यशाला हुई। अति वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को शीघ्र अति शीघ्र सुगम बनाने पर मंथन किया गया। कार्यशाला में कलेक्टर रूचिका चौहान, निगम आयुक्त संघ प्रिय समेत लोक निर्माण विभाग, एमपीआरडीसी, स्मार्ट सिटी एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

शारदीय नवरात्रि 2025ः MP में गरबा को लेकर बीजेपी- कांग्रेस में सियासत, चर्चा में पहरा, पोस्टर और गौ मूत्र

सिर्फ पत्र भिजवाकर खानापूर्ति

बैठक में महापौर शोभा सिकरवार की अनुपस्थिति को लेकर कांग्रेस पार्षद और एमआईसी सदस्य ने कहा- महापौर को सूचना नहीं दी गई, सिर्फ पत्र भिजवाकर खानापूर्ति कर दी। कलेक्टर, निगम आयुक्त और पार्षदों के तीन चरणों में बैठक चली। 66 पार्षद, निगम के अधिकारी, स्मार्ट सिटी, PWD ओर MPRDC के अधिकारियों ने खराब सड़कों की समीक्षा की। रेड ओर येलो जोन में मार्किंग के बाद राज्य सरकार से सड़कों के लिए राशि मांगी जाएगी।

कलेक्टर ने कहा- महिलाएं अब सबल, योग्य है

कलेक्टर रुचिका चौहान ने पार्षद पतियों की बैठक में मौजूदगी पर नाराजगी जताई। बहुत से महिला पार्षदों की जगह उनके पति या परिवार के लोग बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। कलेक्टर ने बैठक में कहा- महिलाएं अब सबल है, योग्य है।

नो कार डे पर मंत्री का दिखावा! घर से ई रिक्शा पर निकले, बस में बैठे, फोटो खिंचवाई और फिर कार से रवाना

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H