लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। जिले के गुरूर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलिहामार गांव में सोमवार सुबह नहर किनारे एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गुरूर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने मृतक की पहचान फागुनदहा गांव निवासी पुष्पेंद्र साहू (27 वर्ष) के रूप में की है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि युवक ने जहरीला पदार्थ सेवन किया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। हालांकि, पुलिस ने कहा है कि मौत के सटीक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, सुबह जब ग्रामीण नहर किनारे पहुंचे तो उन्होंने युवक का शव देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल से कोई संदिग्ध वस्तु मिलने की जानकारी अभी तक नहीं मिली है।

गुरूर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। मृतक के परिवारजनों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवक ने किन परिस्थितियों में ऐसा कदम उठाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से क्षेत्र में मातम का माहौल है और गांव के लोग स्तब्ध हैं।

लल्लूराम डॉट कॉम की खास पेशकश

छत्तीसगढ़ी पॉडकास्ट सीधा सपाट का पहला एपिसोड

सीधा सपाट EP-1: भगवान जगन्नाथ के भक्त युवराज पांडेय के जीवन के कहानी, जब पुरी ले आइस बुलावा डॉ. वैभव बेमेतरिहा के साथ

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H