पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने वाले कथित वीडियो पर बिहार की राजनीति में जबरदस्त उथल-पुथल मच गई है। इस मामले में अब राजद ने बड़ा आरोप लगाया है। पार्टी का कहना है कि यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी और एडिटेड है जिसे बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान ने तैयार करवाया है। दरअसल 20 सितंबर को वैशाली जिले के महुआ में तेजस्वी यादव की जनसभा हुई थी। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें मंच से पीएम मोदी की मां को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल दिखाया गया। बीजेपी नेताओं ने इस वीडियो को खूब प्रचारित किया और आरजेडी पर हमला बोला।

विधायक ने बताया वीडियो एडिटेड है

महुआ से आरजेडी विधायक डॉ. मुकेश रोशन ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह वीडियो पूरी तरह एडिटेड है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसे बीजेपी के पातेपुर विधायक लखेंद्र पासवान ने एडिट करवाया है। रोशन के मुताबिक सभा में हजारों लोग मौजूद थे लेकिन तकनीकी कारणों से भाषण की ऑडियो क्वालिटी साफ नहीं थी। बीजेपी ने इसी का फायदा उठाते हुए वीडियो में गाली-गलौज जोड़ दी।

इतना गिरकर राजनीति नहीं होनी चाहिए

आरजेडी विधायक ने कहा कि सत्ता में बने रहने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाना बेहद शर्मनाक है। हमारे कार्यकर्ताओं में अनुशासन है। किसी भी स्थिति में वे किसी की मां को गाली नहीं देंगे। यह बीजेपी की साजिश है।

असली मुद्दों से भटकाने की कोशिश

मुकेश रोशन ने जोर दिया कि बिहार में जनता बेरोजगारी और महंगाई जैसे गंभीर मुद्दों से जूझ रही है। तेजस्वी यादव हर रैली में रोजगार और सरकारी नीतियों की जानकारी जनता तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। ऐसे में विपक्ष को झूठे वीडियो बनाने के बजाय असली समस्याओं पर चर्चा करनी चाहिए।

चुनावी मौसम में बढ़ी बयानबाजी

बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक हैं ऐसे में इस वीडियो विवाद ने राजनीतिक सरगर्मी और बढ़ा दी है। जहां बीजेपी इसे आरजेडी की गंदी राजनीति बता रही है वहीं आरजेडी इसे बीजेपी की साजिश करार दे रही है। अब देखना होगा कि यह मामला आगे और किस मोड़ पर जाता है।