कुंदन कुमार, पटना। नवरात्रि के शुभ अवसर पर, देश भर में जीएसटी (GST) की नई दरें लागू हो गई हैं। केंद्र सरकार ने जीएसटी स्लैब में महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए इसे सरल और प्रभावी बनाने का फैसला किया है। अब जीएसटी के दो मुख्य स्लैब – 5% और 18% होंगे, जिससे कर प्रणाली में पारदर्शिता आएगी और आम जनता को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा।
सीएम नीतीश ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस महत्वपूर्ण सुधार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए बधाई दी है। सीएम नीतीश ने एक्स पर लिखा- ‘आज नवरात्रि के पहले दिन से पूरे देश में GST (Goods and Services Tax) की नई दरें लागू हो रही हैं। अब जी॰एस॰टी॰ के दो मुख्य स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत होंगे। जी॰एस॰टी॰ की दरों में सुधार के लिए मैं बिहार की जनता की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद देता हूं। इस सुधार से पूरे देश के साथ-साथ बिहार के सभी वर्गों के लोगों को लाभ होगा। आम आदमी के लिए उनके रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजें अब सस्ती होंगी तथा जरूरत के सामान खरीदने के लिए उन्हें अब कम खर्च करना होगा।’
उन्होंने आगे कहा- ‘इन नई जी॰एस॰टी॰ दरों के लागू होने से देश का जी॰डी॰पी॰ (Gross Domestic Product) बढ़ेगा और सभी वर्ग के लोगों, खासकर निम्न एवं मध्यम वर्ग के लोगों को विशेष राहत मिलेगी। माननीय प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में जी॰एस॰टी॰ सुधार हर परिवार के लिए खुशहाली लेकर आया है। इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद एवं आभार।’
आज से मनाया जाएगा जीएसटी उत्सव- सम्राट चौधरी
वहीं, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा किस यह एक ऐतिहासिक दिन है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो जीएसटी काउंसिल के 4 स्लैब थे उसमें से दो स्लैब को कैंसिल कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि, आज से पूरे देश में जीएसटी उत्सव लोग मानने का काम कर रहे हैं और लोग खरीदारी बढ़ा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि, आज से जीएसटी उत्सव मनाया जाएगा और आम लोगों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा, टैक्स का लाभ मिलेगा। जीएसटी की नई दरें लागू होने के बाद जो भी वस्तु है उसका मूल्य निर्धारित कर दिया गया है और पूरे देश में सिर्फ 5% टैक्स और 12% टैक्स ही लगेगा।
नित्यानंद राय ने पीएम को कहा शुक्रिया
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने जीएसटी दरें कम होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहा है। उन्होंने कहा कि, कहा कि जो दरे कम हुई है, उससे दैनिक उपयोग की वस्तुएं सस्ती हुई हैं। सामान्य जीवन में जो उपयोग होने वाली चीजें हैं वह सरलता से उपलब्ध भी हो सकेगी।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें