Apple Foldable iPhone: कैसा होगा Apple का पहला फोल्डेबल आईफोन? जानिये...

अमेरिकी टेक कंपनी Apple के पहले फोल्डेबल आईफोन का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है.

ऐप्पल ने इसके प्रोडक्शन को लेकर तैयारियों शुरू कर दी है.

ताइवान में इसका टेस्ट प्रोडक्शन होगा और प्रोसेस सेट होने के बाद भारत में इसका मास प्रोडक्शन किया जाएगा.

फोल्डेबल आईफोन में कुल चार कैमरे होंगे. इनमें से रियर में दो, इनर और कवर स्क्रीन पर एक-एक कैमरा होगा.

यह फोन केवल ई-सिम को सपोर्ट करेगा और इसमें फिजिकल सिम के लिए स्लॉट नहीं होगा.

इसमें फेसआईडी की जगह टचआई दी जाएगी और फोल्ड होने पर इस आईफोन की मोटाई 9-9.5mm रह सकती है.

अनुमान है कि भारत में इसकी कीमत लगभग 1.75 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Iphone New Price: देशभर में आज से GST की नई दरें लागू, आईफोन महंगा होगा या सस्ता?