दिल्ली. उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के एक भाजपा विधायक अपने वादे को पूरा न करने के चलते लोगों के निशाने पर आ गए हैं. अब लोगों ने विधायक जी को तगड़ा सबक सिखाया है.
बलिया के बेल्थारा रोड से भाजपा विधायक धनंजय कनौजिया ने क्षेत्र की जनता से किया वादा नहीं निभाया. जिसके बाद नाराज जनता ने विधायक जी को ही सबक सिखा दिया. अब उनकी दुर्गा पूजा पंडाल में एंट्री बैन कर दी गई.
बलिया के नगरा थाना क्षेत्र के ताड़ीबड़ा गांव की दुर्गा पूजा समिति सदस्यों ने बताया कि तीन साल पहले दशहरा पर जब विधायक गांव आए थे तो बिना किसी मांग के ही दुर्गा पंडाल के पास इंटरलाकिंग और स्ट्रीट लाइट लगाने का वादा किया था लेकिन उसे आज तक पूरा नहीं किया. उनकी इस वादा खिलाफी पर गांव वाले भड़के हुए हैं और उन्होंने विधायक जी के दुर्गापूजा में आने पर बैन लगा दिया.