टीवी शो ‘बालिका वधू’ से घर-घर में फेमस हुई एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) और उनके बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी (Milind Chandwani) इन दिनों शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ (Pati Patni Aur Panga) में नजर आ रही हैं. वो 30 सितंबर को अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी करने जा रही हैं. इस कपल की शादी को नेशनल टेलीविजन पर दिखाया जाएगा.

अविका ने शादी को किया कन्फर्म
बता दें कि अविका गौर (Avika Gor) ने अपने एक इंटरव्यू में बात करते हुए बताया कि- ‘कभी-कभी सुबह उठते ही खुद को याद दिलाना पड़ता है कि यह सपना नहीं, बल्कि मेरी जिंदगी का हकीकत है. मैं खुद को बेहद भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे मिलिंद जैसा साथी मिला, जो न केवल मेरा समर्थन करते हैं बल्कि मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देते हैं.’
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी (Milind Chandwani) और अपनी शादी को नेशनल टेलीविजन पर दिखाने के फैसले कर बात करते हुए अविका गौर (Avika Gor) ने कहा- साल 2008 से वो लगातार लोगों के सामने रही हैं और दर्शकों से उन्हें हमेशा बेहिसाब प्यार और दुआएं मिली हैं. यही वजह है कि उन्होंने चाहा कि उनके चाहने वाले भी इस सफर का हिस्सा बनें. उन्होंने मुस्कुराते हुए याद किया कि बचपन में अक्सर कहा करती थीं कि या तो उनकी शादी कोर्ट में होगी, जिसके बारे में किसी को पता भी नहीं चलेगा या फिर इतनी बड़ी होगी कि पूरा देश जश्न में शामिल होगा. अब जाकर उनका वो सपना साकार हो रहा है.
कैसा था परिवार का रिएक्शन
एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) ने बताया कि परिवार की बात करें तो इस फैसले को सुनकर सभी बेहद खुश हैं. जब शादी का निमंत्रण सेट पर पहली बार दिखाया गया तो मां भावुक हो गईं. शादी के कार्ड अभी आधिकारिक रूप से बांटे नहीं गए हैं. परिवार का कहना है कि पहले वो सिद्धिविनायक मंदिर जाकर भगवान का आशीर्वाद लेंगे, उसके बाद ही कार्ड बांटे जाएंगे. मेरे लिए लाल रंग सबसे खास है और मैं अपनी शादी में केवल लाल जोड़ा ही पहनूंगी.”
Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …
अविका ने शेयर किया था सगाई का फोटो
बता दें कि अविका गौर (Avika Gor) ने 12 जून को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर मिलिंद चंदवानी (Milind Chandwani) के साथ अपने सगाई की न्यूज फैंस को दिया था. शेयर किए गए पोस्ट में दोनों की जोड़ी पर फैंस ने खूब प्यार बरसाया था. अब ये कपल जल्द ही शादी करने वाला है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक