दिल्ली. तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव ने एक झटके में राज्य सड़क परिवहन निगम के करीब 50,000 हड़ताली कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त करने कर दिया.
दरअसल ये कर्मचारी अपनी लंबित समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे. तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने न तो इनकी कोई मांग मानी और न ही कोई बात सुनी. परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर सीएम साहब ने इन कर्मचारियों की बर्खास्तगी का फरमान सुना दिया.
खास बात ये है कि कभी अपनी फिजूलखर्ची, तो कभी अपने कर्मकांड और कभी अपनी हरकतों की वजह से सीएम साहब चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में इनके पालतू कुत्ते की मौत पर इलाज करने वाले डाक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई थी.