अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में बीजेपी के नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल का एक वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक घमासान मच गया है। इस वीडियो में संजय अग्रवाल एक कार्यक्रम के दौरान भाषण देते हुए “धर्म का नाश हो” कहते नजर आ रहे हैं। इस बयान के बाद कांग्रेस ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है, जिसे लेकर सियासत गरमा गई है।

क्या है वीडियो में?

यह वीडियो 11 सितंबर का बताया जा रहा है, जब भाजपा नगर कार्यालय लोकशक्ति भवन में नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया था। अपने भाषण के दौरान संजय अग्रवाल ने कहा, “कांग्रेस का सत्यानाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो, धर्म का नाश हो।” जैसे ही उन्होंने ये शब्द कहे, मंच पर मौजूद अन्य बीजेपी नेताओं ने उन्हें टोका, लेकिन अग्रवाल ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि वे रात को देर से सोए थे और यह जुबान फिसलने के कारण हुआ।

ये भी पढ़ें: ‘डर्टी कांड’ वाले BJP नेता का विरोध, कांग्रेस ने फूंका पुतला, कहा- बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देते हैं और उधर…

कांग्रेस का आक्रोश और प्रदर्शन

वीडियो वायरल होने के बाद सोमवार को कांग्रेस ने इस बयान को लोगों की धार्मिक भावनाओं का अपमान बताते हुए संजय अग्रवाल का पुतला जलाया। कांग्रेस विधायक महेश परमार ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए इसे आपत्तिजनक बताया और संजय अग्रवाल से तत्काल इस्तीफे और भाजपा संगठन से कड़ी कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस ने भाजपा कार्यालय को गौमूत्र और गंगाजल से ‘शुद्ध’ करने का भी प्रयास किया, हालांकि पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

पुराने विवादों का जिक्र

कांग्रेस विधायक महेश परमार ने इस बयान के साथ संजय अग्रवाल के पुराने विवादों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह वही नेता हैं जिन्होंने पहले महाकाल मंदिर में प्रसाद में उपयोग होने वाली दाल को चख लिया था, जो धार्मिक परंपराओं के खिलाफ था। परमार ने कहा कि यह भाजपा की पाखंडी राजनीति का पर्दाफाश करता है और पूछा कि क्या भाजपा ऐसे ही लोगों को हिंदू धर्म का प्रतिनिधि मानती है?

ये भी पढ़ें: बदहाल सड़कों को लेकर हुई बैठक में दिखी गुटबाजीः महापौर नदारद, पार्षद पतियों की मौजूदगी पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी

संजय अग्रवाल की सफाई

इस पूरे विवाद पर संजय अग्रवाल ने सफाई देते हुए कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद की लड़ाई को दबाने के लिए नए मुद्दे गढ़ रही है। उन्होंने कहा कि उनके आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को भगवा ध्वज पकड़ना भी भाजपा ने ही सिखाया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H