रायपुर। राजधानी रायपुर के Zouk क्लब में रविवार देर रात 2 गुटों के बीच जमकर विवाद और मारपीट हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ शुरू की. घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें मारपीट कर रहे लोगों में अज्जू पांडे नामक युवक और भिलाई के प्रखर चंद्राकर और पुलकित चंद्राकर नजर आए हैं. पुलकित चंद्राकर महादेव सट्टा ऐप के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर का भांजा बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले में FIR दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है.

जानकारी के अनुसार, घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र में स्थित Zouk Club की है, जहां दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश के चलते विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि कथित तौर पर एक पक्ष ने पिस्टल के बट से हमला भी किया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. क्लब में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके. फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है. 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया की तेलीबांधा स्थित जूक बार और रेस्टुरेंट में कल रात 2 पक्षों में मारपीट की घटना हुई है. पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा गया. इस दौरान प्रार्थी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जानकारी के मुताबिक, लड़के दुर्ग-भिलाई के हैं. आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर पतासाजी की जा रही है.

इस घटना के बाद राजधानी के नाइटलाइफ और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं.

देखें CCTV फुटेज: