देश की राजधानी दिल्ली में एक एसआई ने चंद पैसों के लिए पुलिस की वर्दी को दागदार बना दिया. वजीराबाद थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर (एसआई) ललित को विजिलेंस यूनिट ने 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई 22 साल की तान्या सचदेवा द्वारा की गई शिकायत के आधार पर हुई.
आरोपी एएसआई ने मांगी थी 50 हजार की रिश्वत
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक तान्या ने आरोप लगाया था कि उसका पति हरजीत सिंह कई स्नैचिंग मामलों में आरोपी है. वजीराबाद थाने के जांच अधिकारी एसआई ललित ने केस को कमजोर करने के एवज में पहले 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी. बाद में यह रकम घटाकर 15 हजार रुपये तय हुई. तान्या ने इस बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग तैयार कर सतर्कता इकाई को सौंप दी.
सूचना के बाद विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया. रविवार शाम तान्या और उसका भाई थाने की तीसरी मंजिल पर पहुंचे और तय रकम की पहली किस्त एसआई ललित को सौंपी. जैसे ही एसआई ने नकदी ली, सतर्कता टीम ने मौके पर दबिश देकर उसे पकड़ लिया.
तीसरी मंजिल से फेंके रुपये
ललित ने अपने कमरे में तान्या से रिश्वत के पांच हजार रुपये ले लिए. जब विजिलेंस की टीम तीसरी मंजिल पर पहुंची तो आरोपी विजिलेंस की मौजूदगी भांप गया. उसने बॉथरूम में जाकर रिश्वत की रकम तीसरी मंजिल से नीचे ग्राउंड फ्लोर पर फेंक दी. नीचे काफी कबाड़ था, जिसके चलते रुपयों की बरामदगी नहीं हो सकी. थाने में तैनात पुलिस सूत्र का कहना है कि एक अन्य सब इंस्पेक्टर ने आरोपी की मदद की है. जब विजिलेंस की टीम उसके कमरे की तलाशी ले रही थी तो वह नीचे से रुपये उठाकर ले गया था.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक