रायपुर। गरबा बोले तो… माय एफएम माय फैमिली गरबा नाइट… रायपुरवासी 28,29 और 30 सितंबर को एक खास अंदाज़ में गरबा का लुत्फ़ उठाने जा रहे हैं। माय एफएम लेकर आया है “माय फैमिली गरबा नाइट्स विद रश्मि देसाई”। इस आयोजन में न्यूज़ 24 एमपी-सीजी और Lalluram.com मीडिया पार्टनर के रूप में शामिल हो रहा है जो इस आयोजन को और भी भव्य बनाता है। यह आयोजन अपने पांचवें संस्करण में और भी भव्य होने जा रहा है।


इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां हर कोई अपनी पूरी फैमिली के साथ गरबा कर सकेगा। अक्सर बड़े आयोजनों की भीड़ में परिवार साथ मिलकर त्योहार का आनंद नहीं उठा पाते, जिस वजह से इस बार भी माय एफएम (My FM) ने परिवारों को एकजुट करने की पहल की है।
इस गरबा नाइट को लेकर आरजे अनिमेष, आरजे आंचल और आरजे निक्की बेहद उत्साहित हैं। आयोजन स्थल होगा श्री राम बिज़नेस पार्क, रायपुर, जहां रंग-बिरंगे परिधानों में सजे लोग मां की भक्ति में लीन होकर संगीत की थाप पर थिरकते नजर आएंगे।
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इच्छुक लोग माय एफएम के ऑफिस से पास कलेक्ट कर सकते हैं। माय एफएम का कहना है कि इस इवेंट का उद्देश्य फैमिली के साथ त्योहार की रौनक और रंगों का असली मज़ा देना हैं। आप भी अपनी फैमिली के साथ गरबा एंजॉय करना चाहते हैं तो माय एफएम के ऑफिस जाएं और पासेस जरूर कलेक्ट करें।
देखिये लल्लूराम डॉट कॉम का नया छत्तीसगढ़ी पॉडकास्ट – “सीधा-सपाट”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें