रायपुर। राजधानी में अग्रवाल समाज द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में समाज के सभी वर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और युवा पारंपरिक परिधानों में शामिल हुए और विभिन्न झांकियों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया।

बता दें कि यह भव्य शोभायात्रा अग्रसेन भवन, जवाहर नगर से शुरु होकर एम.जी. रोड, रामसागरपारा, गुरु नानक चौक, राठौर चौक, तेलघानी नाका होते हुए श्याम बाबा मंदिर और अंततः समता कॉलोनी स्थित गोदावरी सदन में संपन्न हुई। पूरे मार्ग पर लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत किया और जगह-जगह पुष्पवर्षा भी की गई।

कार्यक्रम में सजाई गई झांकियों ने समाज की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर को प्रदर्शित किया। बच्चों और युवाओं ने पारंपरिक परिधान पहनकर विभिन्न प्रस्तुतियों से आकर्षण बढ़ाया। वहीं महिलाओं ने भजन, कीर्तन और सांस्कृतिक झांकियों में भाग लेकर माहौल को भक्तिमय बना दिया।

शाम को अग्रसेन धाम में मुख्य समारोह आयोजित होगा, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस दौरान बीते चार दिनों में आयोजित Go Raipur Go, बुजुर्गों की चौपाल, नन्हे सितारे, रील मेकर और अग्रसेन कार्निवल जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद मुंबई से आए प्रसिद्ध गायक मधुर शर्मा की लाइव प्रस्तुति होगी।

अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने बताया कि समाज के सभी मंडलों महिला मंडल, युवा मंडल और युवती मंडल की सक्रिय भूमिका से यह आयोजन सफल हो रहा है। उन्होंने सभी अग्रबंधुओं और समाजजनों का आभार व्यक्त किया और शाम के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की। अग्रसेन जयंती के इस उत्सव ने राजधानी रायपुर को भक्ति, संस्कृति और सामूहिक एकता के रंगों से सराबोर कर दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H