कुमार इंदर, जबलपुर/ दिल्ली। SC Issues Notice To BJP MLA Arvind Pateriya: विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के तत्कालीन विधायक के ड्राइवर की हत्या का मामला एक बार फिर गरमा गया है। सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा विधायक अरविंद पटेरिया को नोटिस जारी किया है। साथ ही स्टेटस रिपोर्ट के साथ सीबीआई डायरेक्टर, डीजीपी, मुख्य सचिव और छतरपुर एसपी को भी तलब किया है।
यह भी पढ़ें: बीजेपी नेता के ‘धर्म का नाश हो’ बयान पर बवाल: कांग्रेस ने जताया विरोध, भाजपा कार्यालय को गौमूत्र और गंगाजल से की ‘शुद्ध’ करने की कोशिश
बता दें कि कुंवर विक्रम सिंह के ड्राइवर सलमान खान की 17 नवंबर 2023 को गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। सलमान की पत्नी राजिया ने भाजपा विधायक पटेरिया पर हत्या का आरोप लगाया था। इसे लेकर भाजपा विधायक अरविंद पटेरिया पर FIR दर्ज करवाई थी। कांग्रेस नेता विक्रम सिंह नातीराजा की शिकायत पर पुलिस ने बीजेपी विधायक अरविंद पटेरिया समेत 18 लोगों के खिलाफ हत्या की FIR दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें: ED की बड़ी कार्रवाई: मनी लॉन्ड्रिंग केस में जूम डेवलपर की 1 करोड़ की संपत्ति सीज, धोखाधड़ी से की थी कमाई
लेकिन इस मामले में डेढ़ साल बाद भी न विधायक की गिरफ्तारी हुई और न ही कोई कार्रवाई। जिसके बाद उसे मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई। याचिकाकर्ता पत्नी का आरोप है कि आरोपी समझौता का दबाव बना रहे हैं। दो हफ्ते बाद इस मामले में अगली सुनवाई होगी। मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए नोटिस जा री किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें