अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल का विचारपुर गांव खेल जगत में अपनी खास पहचान बना चुका है। फुटबॉल के प्रति यहां का जुनून इतना गहरा है कि लोग इसे ‘मिनी ब्राजील’ कहकर पुकारते हैं। इसी मैदान पर सोमवार को खेल और युवा कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश शासन भोपाल के प्रमुख सचिव मनीष सिंह पहुंचे। उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात कर न सिर्फ उनका हौसला बढ़ाया बल्कि यह भी भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस इलाके को अंतरराष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल ग्राउंड उपलब्ध कराया जाएगा।
जर्मनी जाने वाले खिलाड़ियों से चर्चा
प्रमुख सचिव ने खास तौर पर उन खिलाड़ियों से चर्चा की जो जर्मनी फुटबॉल ट्रेनिंग के लिए चयनित हुए हैं। उन्होंने कहा कि विचारपुर के खिलाड़ी प्रतिभा की कोई कमी नहीं रखते और अब उन्हें बेहतर सुविधाएं और अवसर मिलेंगे। मनीष सिंह ने खिलाड़ियों से कहा कि आप सिर्फ शहडोल या मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: शहडोल के फुटबॉल सितारों की चमक पहुंची जर्मनी तकः पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में किया जिक्र, खेलप्रेमी गांव को अब मिनी ब्राजील के नाम से जानने लगे
पीएम मोदी भी कर चुके हैं जिक्र
विचारपुर के फुटबॉल खिलाड़ियों की प्रतिभा इतनी अनोखी है कि इसकी गूंज दिल्ली से लेकर विदेशों तक पहुंच चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मन की बात कार्यक्रम में विचारपुर के खिलाड़ियों का जिक्र किया था और उनकी मेहनत व लगन की तारीफ की थी। पीएम की सराहना के बाद यहां के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास और भी बढ़ गया है।
खेल संस्कृति का नया केंद्र
गांव के बच्चों से लेकर युवाओं तक हर कोई फुटबॉल में अपना भविष्य देखता है। यही कारण है कि विचारपुर में रोजाना सैकड़ों लोग मैदान पर जुटकर खेलते और अभ्यास करते हैं। यह जुनून ही है जिसने विचारपुर को मिनी ब्राजील का दर्जा दिलाया है।
ये भी पढ़ें: PM Modi ने MP के इस गांव का किया जिक्र, ‘मिनी ब्राजील’ के नाम से फेमस, 80 नेशनल प्लेयर, 1200 फुटबॉल क्लब, प्रधानमंत्री ने अमेरिकी पाडकास्ट में की तारीफ
मिलेगा बेहतर ग्राउंड
प्रमुख सचिव ने खिलाड़ियों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही यहां पर उच्चस्तरीय फुटबॉल ग्राउंड विकसित किया जाएगा। जिसमें खिलाड़ियों के लिए आधुनिक सुविधाएं और प्रशिक्षण की बेहतर व्यवस्था होगी। इससे खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की तैयारी करने में मदद मिलेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें