Navratri Special, Sabudana Chaat Recipe: चाट का जिक्र आते ही स्वाद की लहरें दौड़ जाती हैं, क्योंकि इसका स्वाद इतना चटपटा, खट्टा-मीठा सा होता है कि हर कोई इसे देखकर ललचा जाता है. लेकिन साबूदाना चाट एक ऐसा विकल्प है जो स्वाद और सेहत, दोनों का संतुलन बनाए रखता है. अभी नवरात्रि चल रही है, ऐसे में आप भी साबूदाना से यह डिश ट्राई कर सकते हैं. आइए जानते हैं साबूदाना चाट की एक आसान और हेल्दी रेसिपी, जिसे आप व्रत में भी खा सकते हैं.
Also Read This: दुर्गा पूजा स्पेशल: बंगाली भोग खिचड़ी बनाने का सही नुस्खा, अपनाएं ये आसान ट्रिक्स

Navratri Special, Sabudana Chaat Recipe
सामग्री (Navratri Special, Sabudana Chaat Recipe)
- साबूदाना (भीगा हुआ) – 1 कप
- उबले हुए आलू – 1 मध्यम आकार का (कटा हुआ)
- मूंगफली के दाने – 2 टेबलस्पून (भुने और दरदरे किए हुए)
- हरी मिर्च – 1 (बारीक कटी हुई)
- टमाटर – 1 (व्रत में मान्य हो तो)
- काला नमक या सेंधा नमक – स्वादानुसार
- नींबू का रस – 1 टेबलस्पून
- हरा धनिया – 1 टेबलस्पून (बारीक कटा हुआ)
- अनार के दाने – 1 टेबलस्पून
- खीरा – 1 छोटा (कटा हुआ)
Also Read This: स्टील के बर्तनों में भूलकर भी न रखें ये चीजें, स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक
विधि (Navratri Special, Sabudana Chaat Recipe)
- सबसे पहले साबूदाना को 4-5 घंटे या रातभर पानी में भिगो दें. छानकर अच्छे से सुखा लें ताकि वह चिपके नहीं. उसमें साबूदाना, उबले आलू, हरी मिर्च, भुनी मूंगफली, टमाटर और खीरा डालें.
- अब इसमें सेंधा नमक, नींबू का रस और हरा धनिया डालें. सभी चीजों को हल्के हाथों से मिला लें. ऊपर से अनार के दाने डालकर गार्निश करें.
फायदे (Navratri Special, Sabudana Chaat Recipe)
- बिना तेल की हेल्दी चाट
- व्रत में खाई जा सकती है
- फटाफट बनती है
- एनर्जी बूस्टर है
- बच्चों को भी पसंद आती है
Also Read This: हाइजीन से हेल्थ तक, केले के पत्ते पर खाना खाने के है चौंकाने वाले फायदे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें