मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां ब्वायफ्रेंड को पानी चाहत में एक युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर बेकसूर का मर्डर कर दिया। फिर सारा आरोप अपने पिता और भाई पर लगा दिया। दोनों आरोपी अपने मकसद में काम हो गए थे लेकिन 112 कालिंग के रिकॉर्ड्स ने उनके किए कराए पर पानी फेर दिया।
पिता-भाई रास्ते में बन रहे थे रोड़ा
यह पूरा मामला जिले के गुरैठा गांव का है। जहां, स्वाती नाम की युवती का मनोज नाम के युवक से प्रेम प्रसंग था। दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन स्वाती के पिता और भाई उनके मोहब्बत के रास्ते में रोड़ा डाल रहे थे। ऐसे में स्वाती ने पिता व भाई को जेल भिजवाने की चाहत में प्रेमी मनोज व उसके भाई मंजीत ने एक बेकसूर युवक योगेश की हत्या कर दी।
READ MORE: ‘पांच हजार में…’, नशे में धुत टीचर की अश्लील हरकत, कर दी ऐसी डिमांड भड़क गई युवती
पड़ोसी को मरवाकर पिता-भाइयों को फंसाया
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने मृतक के नम्बर से ही योगेश बनकर 112 पर पुलिस को कालिंग की। जिसमें प्रेमिका क़े भाई व पिता का नाम बताया और कहा कि इन्होने मुझे पीटा है। जिसके बाद मे उसकी मौत हो गई। 112 कालिंग क़े आधार पर पिता पुत्र नामज़द हुए लेकिन विवेचना क़े दौरान योगेश की काल रिकॉर्ड मे आवाज़ मैच नहीं हुई। पुलिस इस मर्डर केस को सुलझाने में उलझ गई। इस दौरान मुरादाबाद SSP ने लखनऊ डॉयल-112 मुख्यालय से कुछ रिकॉर्ड्स मंगाने और पुलिस को कुछ वाइॅस सैंपल लेने का आदेश दिया।
READ MORE: फ्लाइट में कॉकपिट खोलने की कोशिश: कैप्टन ने हाईजैक के डर से नहीं खोला डोर, हिरासत में लिए गए 9 यात्री
पुलिस ने आरोपियों को किया अरेस्ट
पुलिस की जांच में पता चला कि पड़ोसी पेंटर की हत्या स्वाति ने ही अपने व्बॉयफ्रेंड मनोज व उसके भाई मंजीत से पिता और भाइयों को फंसाने के लिए कराई थी। पुलिस को जब यह पता चला तो उनके भी होश उड़ गए। जिसके बाद पुलिस ने दोनों कातिलो को टांग में गोली मारकर पकड़ लिया। फिलहाल स्वाति, उसका प्रेमी मनोज और हत्याकांड में मददगार मनोज का रिश्ते के भाई मंजीत को गिरफ्तार करके पुलिस जेल भेज चुकी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें