इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक दादी ने अपनी पोती की हत्या कर दी। 4 महीने की बच्ची के मुंह में गमछा ठूंसकर उसे मौत की नींद सुला दी। इतना ही नहीं शव को पोटली में बांधकर सूखे कुएं में फेंक दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह पूरा मामला सिवनी मालवा के ग्राम बरखेड़ी का है। जहां मीनाबाई अश्वारे (दादी) ने पोते की चाहत में अपनी पोती को मार डाला। दादी मीनाभाई ने बच्ची के मुंह में गमछा ठूंसकर मौत के घाट उतार दिया। फिर शव को पोटली में बांधकर सूखे कुएं में फेंक दिया। घटना उस समय हुई जब बच्ची की मां मीरा घर के पीछे बर्तन धो रही थी। बच्ची झूले में सो रही थी। मीनाबाई ने इस मौके का फायदा उठाया। हत्या के बाद वह संदेह से बचने के लिए अपने बाड़े की सफाई करने लगी। बच्ची के गायब होने पर पूरे गांव में खोजबीन शुरू हुई।

ये भी पढ़ें: नवरात्रि के पहले दिन बड़ा हादसा: कुएं में गिरी 3 साल की बच्ची, बचाने गर्भवती मां ने भी लगाई छलांग, दोनों की मौत

तीन दिन बाद कुएं में मिली लाश

तलाशी के दौरान ग्राम कोटवार और बच्ची के दादा निर्भय सिंह ने कुएं में एक पोटली देखी। मीनाबाई ने पोटली को निकालने से रोक दिया। उसने बहाना बनाया कि पोटली में महावारी के कपड़े हैं। जब पुलिस ने पोटली खोली तो उसमें बच्ची का शव मिला। बच्ची के पिता शुभम अशवारे काम पर गए थे। उन्हें बच्ची के गायब होने की सूचना मिली। तीन दिन तक बच्ची कुएं में पड़ी रही। बाद में मीनाबाई ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। वहीं बच्ची के पिता शुभम ने न्याय की मांग की है।

ये भी पढ़ें: मौत का हाईवे, सड़कें बनी कब्रगाह! गड्ढे में फिसला बाइक सवार युवक, पीछे से आ रही आयशर ने कुचल डाला, आक्रोशित लोगों ने NH पर चक्काजाम कर नारेबाजी की

पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

थाना प्रभारी राजेश दुबे ने बताया कि फोरेंसिक विशेषज्ञ की सलाह पर दो डॉक्टरों की टीम ने जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया। पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बच्ची के मुंह के अंदर 24 सेंटीमीटर लंबा और 10 सेंटीमीटर चौड़ा गमछे का टुकड़ा मिला, जिससे दम घुटने के कारण उसकी मौत हुई। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो मीनाबाई ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उसके खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस (मानव वध) के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H